trendingNow11568504
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Nexon छोड़ ग्राहक हुए इस SUV के दीवाने, ताबड़तोड़ बुकिंग से सब हैरान, चलती है 456KM

Mahindra Electric Car: देश में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, एक्सयूवी400 लॉन्च की थी. इसकी शुरुआती कीमत 16 लाख रुपये है. 

Nexon छोड़ ग्राहक हुए इस SUV के दीवाने, ताबड़तोड़ बुकिंग से सब हैरान, चलती है 456KM
Stop
Vishal Kumar|Updated: Feb 12, 2023, 01:38 PM IST

Mahindra XUV400 Booking: जहां टाटा नेक्सॉन ईवी अभी तक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी हुई थी. वहीं अब टाटा की इस कार के लिए मुश्किलें पैदा होती दिख रही है. महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी ने आते ही मार्केट में ग्राहकों को खींचना शुरू कर दिया है. देश में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, एक्सयूवी400 लॉन्च की थी. इसकी शुरुआती कीमत 16 लाख रुपये है. इसका मुकाबला Tata Nexon EV, MG ZS EV, Hyundai Kona, और Hyundai Ioniq 5 से है.

कंपनी ने 16 जनवरी 2023 को इसे लॉन्च किया और 26 जनवरी 2023 से इसकी बुकिंग शुरू की थी. कंपनी ने शुरुआती 5 दिनों में ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए 10 हजार से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली थी. अब करीब 13 दिनों में कंपनी ने XUV400 के लिए 15,000 से ज्यादा ऑर्डर हासिल कर लिए है. गौर करने वाली बात यह है कि इतने ऑर्डर को डिलिवर करने में कंपनी को 7 महीने का समय लगने वाला है. महिंद्रा XUV400 को 21,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है.

फुल चार्ज में 456KM रेंज
Mahindra इस साल XUX400 की पहली 20,000 यूनिट डिलीवर करने की योजना बना रही है. महिंद्रा XUV400 में दो बैटरी पैक मिलते हैं. पहला 375 किमी की रेंज वाला 34.5kWh बैटरी पैक है. जबकि दूसरा 39.4kWh का बैटरी पैक है, जो फुल चार्ज में 456 किमी की रेंज ऑफर करता है. छोटे बैटरी पैक के साथ 3.3kW और 7.2kW चार्जर के ऑप्शन हैं. जबकि 39.4kWh वेरिएंट को सिर्फ 7.2kWh चार्जर मिलता है.

ऐसे हैं फीचर्स
टॉप-स्पेक XUV400 में 7.0-इंच टचस्क्रीन, सिंगल-पैन सनरूफ और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के साथ कनेक्टेड कार तकनीक जैसी फीचर्स मिलते हैं. इसमें 6 एयरबैग, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, बैटरी पैक के लिए IP67 रेटिंग और सुरक्षा किट के रूप में ISOFIX एंकरेज हैं. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}