trendingNow11516495
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Mahindra Thar RWD: अरे महिंद्रा ये क्या कर दिया? बिना इन फीचर्स के नई थार में नहीं आएगा मजा!

Mahindra Thar: महिंद्रा थार का नया RWD (रियर व्हील ड्राइव) वेरिएंट 9 जनवरी 2023 को लॉन्च होने वाला है. इसके बाजार में आने से पहले ही कार निर्माता ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SUV का ब्रोशर अपडेट कर दिया है.

Mahindra Thar RWD: अरे महिंद्रा ये क्या कर दिया? बिना इन फीचर्स नई थार में नहीं आएगा मजा!
Stop
Lakshya Rana|Updated: Jan 06, 2023, 09:16 AM IST

Mahindra Thar RWD Features & Specifications: महिंद्रा थार का नया RWD (रियर व्हील ड्राइव) वेरिएंट 9 जनवरी 2023 को लॉन्च होने वाला है. इसके बाजार में आने से पहले ही कार निर्माता ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SUV का ब्रोशर अपडेट कर दिया है. इसके साथ ही, महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी के इंजन स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कलर ऑप्शन का खुलासा हो गया है. थार आरडब्ल्यूडी वेरिएंट में नया 1.5L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन भी मिलेगा, जो 118bhp और 300Nm आउटपुट देता है. यही इंजन XUV300 सबकॉम्पैक्ट SUV में भी ऑफर किया जाता है.

थार में रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम को मौजूदा 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी लाया जाएगा, जो 152bhp मैक्स पावर और 300Nm (MT)/320Nm (AT) पीक टार्क देता है. नया 1.5L टर्बो डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा जबकि 2.0L टर्बो पेट्रोल यूनिट 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ होगी.

फीचर्स की बात करें तो नई Mahindra Thar RWD AX (O) में मोनोक्रोम MID डिस्प्ले, विनाइल अपहोल्स्ट्री, मैनुअल मिरर एडजस्टमेंट, ट्यूबलर स्टील साइड स्टेप और 17 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे. हालांकि, इसमें क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इन-बिल्ट स्पीकर्स नहीं होंगे.

1.5L AX (O) वेरिएंट में हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल और रोल ओवर मिटिगेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम दिया जाएगा.  थार आरडब्ल्यूडी वेरिएंट नए ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. SUV का 4X4 वर्जन चार पेंट स्की- गैलेक्सी ग्रे, एक्वामरीन, रेड रेज और नेपोली ब्लैक में आता है.

थार का RWD वेरिएंट ऑफरोडिंग के लिए नहीं होगा जबकि थार अपनी ऑफरोडिंग क्षमताओं के लिए जानी जाती है. लेकिन, अब RWD में वह ऑफरोडिंग क्षमता नहीं होगी. इसके अलावा, कुछ फीचर्स की भी कमी नजर आएगी, जिसके कारण ग्राहक निराश हो सकते हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}