trendingNow11520736
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Mahindra ने किया धमाका! लॉन्च की ₹10 लाख से सस्ती Thar, देखें फीचर्स की लिस्ट

Mahindra Thar New Model: नई Mahindra Thar 2WD की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह थार का इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जो शुरुआती 10 हजार बुकिंग्स पर लागू होगा.

Mahindra ने किया धमाका! लॉन्च की ₹10 लाख से सस्ती Thar, देखें फीचर्स की लिस्ट
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jan 09, 2023, 11:26 AM IST

Mahindra Thar 2WD Launch: महिंद्रा ने अपनी थार एसयूवी की दीवानगी को देखते हुए इसका एक सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. जहां पहले थार सिर्फ 4X4 सुविधा के साथ आती थी, वहीं नई थार को 4X2 सेटअप के साथ लाई गई है. इस तरह अब थार रियर व्हील ड्राइव (RWD) और फोर व्हील ड्राइव (4WD) दोनों ऑप्शन में मौजूद होगी. नई Mahindra Thar 2WD की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह थार का इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जो शुरुआती 10 हजार बुकिंग्स पर लागू होगा. नई थार की डिलिवरी 14 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी. 

कीमत और कलर्स 
नई थार के लिए दो नए कलर ऑप्शन- ब्लेजिंग ब्रोंज और एवरेस्ट व्हाइट भी पेश किए गए हैं. इसे दो इंजन ऑप्शन 1.5 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल में लाया गया है. जहां डीजल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है. वहीं टर्बो पेट्रोल की कीमत 13.49 लाख रुपये रखी गई है. यह AX (O) और LX ट्रिम्स में आती है. Mahindra Thar के फोर-व्हील ड्राइव (4WD) वर्जन की क्षमताओं को भी बढ़ाया गया है. अब इसमें एडवांस इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफ्रेंशियल की सुविधा जोड़ी गई है. 

इंजन और पावर
Mahindra ने थार 2WD में 1.5-लीटर डीजल इंजन पेश किया है. यह इंजन XUV300 में भी मिलता है. इंजन 117hp और 300Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसे सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यानी अगर आपको डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स चाहिए तो थार 4X4 खरीदनी होगी. इसमें दूसरा इंजन 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल है. यह इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. इंजन 152hp और 320Nm का टार्क बनाता है.

फीचर्स में कोई बदलाव नहीं
देखने में दोनों थार एक जैसी ही हैं. बस इसमें 4x4 लिखा नहीं होगा. 2WD थार सिर्फ हार्ड-टॉप ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी. अंदर की तरफ 4x4 गियर की जगह खाली जगह दी गई है. इसमें ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन भी मिलता है. इसके अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक/अनलॉक बटन कंट्रोल पैनल से हटकर सेंटर कंसोल पर आ गए हैं. 

इसलिए लॉन्च किया सस्ता मॉडल
महिंद्रा का कहना है कि कम कीमत पर, थार RWD उन ग्राहकों को भी आकर्षित करेगी जिन्हें कार में 4X4 की आवश्यकता नही हो. वीजय नाकरा, प्रेसिडेंट, ऑटोमोटिव डिवीजन, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा, "नए RWD वेरिएंट की पेशकश करके, हमने इसे उन लोगों के लिए और अधिक सुलभ बना दिया है जो 'थार लाइफ' जीना चाहते थे, जबकि 4WD वेरिएंट को वास्तविक ऑफ-रोडर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है." 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Read More
{}{}