trendingNow11656108
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

इस SUV ने Hector, Harrier और Safari को पटक-पटककर मारा! कर दी बुरी हालत

SUV Sales: महिंद्रा ने 2022 में नई स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च की थी. नए मॉडलों को खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. स्कॉर्पियो-एन पर तो करीब 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.

इस SUV ने Hector, Harrier और Safari को पटक-पटककर मारा! कर दी बुरी हालत
Stop
Lakshya Rana|Updated: Apr 17, 2023, 11:39 AM IST

Mid Size SUV Sales: महिंद्रा ने 2022 में नई स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च की थी. नए मॉडलों को खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. स्कॉर्पियो-एन पर तो करीब 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. मार्च 2023 महीने में नई स्कॉर्पियो (स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक) ने XUV700, हेक्टर (डेक्टर प्लस सहित), हैरियर, सफारी और अल्काजर सहित मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सभी एसयूवी को मात दे दी.

महिंद्रा ने मार्च 2023 में स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की कुल 8,788 यूनिट बेचीं हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में 6,061 यूनिट बिकी थीं, तब स्कॉर्पियो-एन बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं थी. स्कॉर्पियो नेमप्लेट की साल-दर-साल आधार पर 44.99 प्रतिशत बिक्री बढ़ी है. इसमें स्कॉर्पियो-एन का बड़ा योगदान है. महीना-दर-महीना आधार पर भी इसकी बिक्री में 26.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

स्कॉर्पियो ने सबको छोड़ दिया पीछे
Mahindra XUV700 की मार्च 2023 महीने में 5,107 यूनिट्स की बिक्री हुई है, इसके साथ ही यह सेगमेंट में दूसरे स्थान पर रही. इसकी बिक्री में 15.45 प्रतिशत की गिरावट (YoY बिक्री में) देखी गई है. वहीं, एमजी मोटर इंडिया ने मार्च 2023 में हेक्टर और हेक्टर प्लस की कुल 4,105 यूनिट्स बेची हैं जबकि पिछले साल इसी महीने (मार्च 2022) में 2,019 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. 

Harrier और Safari भी रह गईं पीछे
Tata Motors ने मार्च 2023 में Harrier की कुल 2,561 यूनिट्स बेची हैं और Safari की कुल 1,890 यूनिट्स बेची हैं. वहीं, Hyundai Alcazar की पिछले महीने (मार्च 2022) कुल 2,519 यूनिट्स की बिक्री हुई है. यानी, बिक्री के मामले में स्कॉर्पियो के मुकाबले यह सभी काफी पीछे रह गई हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}