trendingNow11623452
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Mahindra की इस कार को देखना भी पसंद नहीं कर रहे लोग, कोई खरीदने को तैयार नहीं!

Mahindra Marazzo: महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) की बहुत कम बिक्री हुई है. फरवरी 2023 में महिंद्रा अपनी मराजो एमपीवी की कुल 171 यूनिट्स ही बेच पाई है. 

Mahindra की इस कार को देखना भी पसंद नहीं कर रहे लोग, कोई खरीदने को तैयार नहीं!
Stop
Lakshya Rana|Updated: Mar 23, 2023, 01:54 PM IST

Mahindra Marazzo Sales In Feb 2023: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, फरवरी 2023 महीने में महिंद्रा ने कुल 29,356 कारें बेची हैं जबकि फरवरी 2022 में 18,264 कारें बेची थीं. यानी, सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 60 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ है. इस ग्रोथ में कंपनी की नई लॉन्च स्कॉर्पियो-एन और अपडेटेड स्कॉर्पियो क्लासिक का काफी योगदान है. लेकिन, ओवरऑल इतना अच्छा परफॉर्म कर रही महिंद्रा की एक एमपीवी ऐसी है, जिसे कोई खरीदने को तैयार नहीं है. महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) की बहुत कम बिक्री हुई है. फरवरी 2023 में महिंद्रा अपनी मराजो एमपीवी की कुल 171 यूनिट्स ही बेच पाई है.

महिंद्रा मराजो के बारे में
महिंद्रा मराजो कार की कीमत 13.41 लाख रुपये से 15.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह एम2, एम4+ और एम6+ वेरिएंट में आती है. इसमें 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन ऑप्शन मिलते हैं. अगर इंजन, ट्रांसमिशन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन आता है, जो 122 पीएस पावर और 300 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है. इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं है और न ही पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है.

फीचर की बात करें तो इसमें 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला), रिमोट की-लेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 17 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर आते हैं. सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर हैं. इसकी बिक्री लगभग ना के बराबर ही हो रही है, ऐसे में कंपनी इस महीने (मार्च) मराजो पर 60,200 रुपये कर के ऑफर पेश कर रही है, जिसके बारे में आप अपने नजदीकी डिलरशिप से पता कर सकते हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}