trendingNow11294147
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Mahindra ने लॉन्च की CNG से चलने वाली सस्ती गाड़ी, कीमत सिर्फ 5.26 लाख, 35KM का माइलेज

Mahindra New CNG Vehicles: महिंद्रा के इस नए वाहन में आपको सेगमेंट का सबसे बेहतर पेलोड, रेंज और माइलेज मिलने वाला है. खास बात है कि कम कीमत होने के साथ इसमें माइलेज भी 35KM से ज्यादा का रहने वाला है.  

Mahindra Jeeto Plus CNG
Stop
Updated: Aug 08, 2022, 06:18 PM IST

Mahindra CNG Truck: महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपना एक नया कमर्शियल वाहन लॉन्च किया है. इसे जीतो प्लस सीएनजी 400 (Jeeto Plus CNG 400) नाम दिया गया है. इसकी कीमत सिर्फ 5.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी का दावा है कि इसमें आपको सेगमेंट का सबसे बेहतर पेलोड, रेंज और माइलेज मिलने वाला है. खास बात है कि कम कीमत होने के साथ इसमें माइलेज भी 35KM से ज्यादा का मिलने वाला है. बता दें कि फिलहाल महिंद्रा टाटा मोटर्स के बाद कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में नंबर 2 पर है. जुलाई 2022 में कंपनी ने 16,478 यूनिट्स की बिक्री की है. 

Mahindra Jeeto Plus CNG 
महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी शहर और शहर के बाहर, दोनों तरह इस्तेमाल के लिए अनुकूल है. इसमें 2 सीएनजी टैंक (40L+28L) दिए गए हैं, जो कुल मिलाकर 68 लीटर हो जाता है, जो इस सेगमेंट में पहली बार है.

कंपनी का दावा है कि फुल टैंक में यह पिकअप 400km से ज्यादा चल जाएगा, यही वजह है कि इसमे cng 400 नाम दिया गया है. यह आपको 35.1 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज ऑफर करेगा. इसकी पेलोड क्षमता भी 650 किलोग्राम की है. कंपनी का दावा है कि यह आपको बाकी पिकअप के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा बचत करके देगा. 

महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी में एक पावरफुल इंजन दिया गया है, जो 1,600-2,200 आरपीएम पर 15 किलोवाट पीक पावर और 44 एनएम पीक टॉर्क ऑफर करता है. इसे 3 साल/72,000 किमी की वारंटी के साथ पेश किया गया है. इसकी रखरखाव लागत 0.22 रुपये प्रति किमी है. 

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}