trendingNow11436430
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Car Sales: खूब कमाई कर रही ये भारतीय कार कंपनी, इन गाड़ियों ने बदल दी किस्मत! ताबड़तोड़ हो रही बिक्री

Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 44 प्रतिशत बढ़कर 2,773 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. समूह ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,929 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

Car Sales: खूब कमाई कर रही ये भारतीय कार कंपनी, इन गाड़ियों ने बदल दी किस्मत! ताबड़तोड़ हो रही बिक्री
Stop
Updated: Nov 11, 2022, 04:37 PM IST

Mahindra & Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 44 प्रतिशत बढ़कर 2,773 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. समूह ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,929 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.  तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 29,870 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21,470 करोड़ रुपये थी. 

एकल आधार पर महिंद्रा एंड महिंद्रा का दूसरी तिमाही का राजस्व 57 प्रतिशत बढ़कर 20,839 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 13,314 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान एकल आधार पर शुद्ध लाभ 46 प्रतिशत बढ़कर 2,090 करोड़ रुपये रहा। वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने दूसरी तिमाही में 1,74,098 वाहन बेचे, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 99,334 के आंकड़े से 75 प्रतिशत अधिक है.

सबसे ज्यादा बिकी ये कारें

सिर्फ अगर अक्टूबर 2022 की ही बात करें तो महिंद्रा ने स्कॉर्पियो की 7,438 यूनिट बेचीं है. हालांकि, पिछले साल की समान अवधि में इसकी 3,304 यूनिट बिकी थीं. यानी, इसकी बिक्री में 125 प्रतिशत की वृद्धि (साल-दर-साल आधार पर) हुई है. लेकिन, फिर भी यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार नहीं है. इससे भी ज्यादा कोई दूसरी कार बिकी है. 

जी हां, आपको जानकार हैरानी होगी कि कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो नहीं बल्कि बोलेरो है. पिछले महीने यानी अक्टूबर 2022 में बोलेरो की 8,772 यूनिट बिकीं, इसके साथ ही कंपनी के लिए बिक्री के मामले में यह टॉप पर रही. वहीं, तीसरे नंबर पर महिंद्रा XUV300 रही, जिसकी अक्टूबर 2022 में 6,282 यूनिट की कुल बिक्री हुई है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}