trendingNow11522730
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Mahindra की सबसे सस्ती कार में बैठ सकते हैं 6 लोग, कीमत बस ₹6 लाख

Mahindra Cheapest SUV: बहुत कम लोगों को यह जानकारी है कि महिंद्रा के पास एक सस्ती एसयूवी हुई है जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए ही है. खास बात है कि यह अपने सेगमेंट की अकेली कार है जिसमें 6 लोगों के बैठने की सुविधा मिलती है.

Mahindra की सबसे सस्ती कार में बैठ सकते हैं 6 लोग, कीमत बस ₹6 लाख
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jan 10, 2023, 03:20 PM IST

Mahindra KUV100 NXT: महिंद्रा की एसयूवी कारों को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. कंपनी की महिंद्रा स्कार्पियो-एन एसयूवी (Mahindra Scorpio-N) फिलहाल देश की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली गाड़ी है. कंपनी के पास एक्सयूवी 300 से लेकर एक्सयूवी 700 तक गाड़ियों का बड़ा पोर्टफोलियो है. हालांकि बहुत कम लोगों को यह जानकारी है कि महिंद्रा के पास एक सस्ती एसयूवी हुई है जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए ही है. खास बात है कि यह अपने सेगमेंट की अकेली कार है जिसमें 6 लोगों के बैठने की सुविधा मिलती है.

Mahindra की सबसे सस्ती एसयूवी
हम जिस एसयूवी की बात कर रहे हैं वह Mahindra kuv100 nxt है. यह महिंद्रा की सबसे सस्ती SUV है. इस कर की कीमत 6.18 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कीमत और डिजाइन के मामले में यह टाटा पंच को टक्कर देती है. इसे आप एक माइक्रो एसयूवी ही समझ सकते हैं. हालांकि इसकी बिक्री बेहद सीमित होती है.

6 सीटर का ऑप्शन
महिंद्रा की यह एसयूवी दो तरह के सीटिंग ऑप्शन में आती है. इसमें 5 सीटर (2+3) और 6 सीटर (3+3) का विकल्प दिया गया है. इसके 6 सीटर वेरिएंट में आगे की तरफ 3 लोगों के बैठने की सुविधा होती है. इंजन की बात करें तो इसमें 1198सीसी का 3 सिलिंडर BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82bhp और 114Nm टॉर्क देता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन है. 

ऐसा है लुक और फीचर्स
इसका डिजाइन एक माइक्रो एसयूवी वाला है. इसमें अग्रेसिव फ्रंट ग्रिल, मस्कुलर फ्रंट और रियर बंपर, मस्कुलर बॉडी लाइन्स, 15 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी डीआरएल के साथ डुअल-चेंबर हेडलैंप, बेज़ेल सराउंड के साथ फॉग लैम्प्स, और पावर-फोल्डेबल ओआरवीएम मिलते हैं. फीचर्स के रूप में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और यूएसबी कनेक्टिविटी मिलती है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

 

Read More
{}{}