trendingNow11566171
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Mahindra की एसयूवी पर 'लूट लो ऑफर'! Thar, Bolero, XUV300 खरीदने का बेस्ट टाइम

Mahindra Discount Offers: अगर आप भी महिंद्रा की नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय हो सकता है. इस महीने महिंद्रा थार से लेकर महिंद्रा बोलेरो और महिंद्रा XUV300 जैसी कारों को छूट पर खरीदा जा सकता है. 

Mahindra की एसयूवी पर 'लूट लो ऑफर'! Thar, Bolero, XUV300 खरीदने का बेस्ट टाइम
Stop
Vishal Kumar|Updated: Feb 10, 2023, 03:26 PM IST

Mahindra car offers February 2023: ऐसा माना जाता है कि नई कार खरीदने का सबसे सही समय दिसंबर महीना होता है. क्योंकि उस समय अधिकतर कंपनियां अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर करती हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. मारुति से लेकर महिंद्रा तक, फरवरी महीने में भी अपनी गाड़ियों को डिस्काउंट पर बेच रही है. अगर आप भी महिंद्रा की नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय हो सकता है. इस महीने महिंद्रा थार से लेकर महिंद्रा बोलेरो और महिंद्रा XUV300 जैसी कारों को छूट पर खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कि किस एसयूवी पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है. 

Mahindra XUV300
इस महीने महिंद्रा की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 पर 36,500 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसकी कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.07 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसे तीन इंजन ऑप्शन- 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110PS और 200Nm), 1.5-लीटर डीजल इंजन (117PS और 300Nm) और 1.2-लीटर TGDI टर्बो-पेट्रोल इंजन (130PS और 230Nm) में बेचा जाता है. 

Mahindra Bolero
महिंद्रा बोलेरो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. फरवरी में बोलेरो को 70 हजार रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है. Mahindra Bolero में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 75 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 210 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. इस समय बोलेरो की कीमत 9.53 लाख रुपये से शुरू होकर 10.48 लाख रुपये तक जाती है.

Mahindra Marazzo
महिंद्रा मराजो कंपनी की अकेली एमपीवी कार है. इस कार पर फरवरी में  37,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. महिंद्रा की MPV की कीमत 13.41 लाख रुपये से शुरू होती है और 15.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन (122PS और 300Nm) दिया गया है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में आता है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Read More
{}{}