trendingNow11206394
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

जोरदार लुक वाली 125 CC बाइक FB Mondial Piega से हटा पर्दा, KTM 125 Duke से मुकाबला

FB Mondial Piega 125: एफबी मोंडिअल पीगा 125 बाइक यूरोपीय मार्केट में पेश कर दी गई है जो ना सिर्फ दिखने में बहुत शानदार है, बल्कि इसके साथ कम दमदार इंजन दिया गया है जो इसे किफायती बनाता है. Piega 125 मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला KTM 125 Duke जैसी बाइक्स से होने वाला है.

पीगा 125 का सीधा मुकाबला केटीएम 125 ड्यूक और यामाहा एमटी-15 जैसी बाइक्स से होने वाला है
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 03, 2022, 11:20 AM IST

FB Mondial Piega 125: एफबी मोंडिअल एक बाइक निर्माता कंपनी है जिसने विदेशी मार्केट के लिए बिल्कुल नई पीगा 125 मोटरसाइकिल से पर्दा हटा लिया है. पीगा 125 का सीधा मुकाबला केटीएम 125 ड्यूक और यामाहा एमटी-15 जैसी बाइक्स से होने वाला है. पीगा नाम की इंस्पिरेशन एफबी मोंडिअल की सबसे महंगी स्पोर्ट्स बाइक से ली गई है जिसके साथ वही इंजन मिला है जो होंडा वी-ट्विन एसपी1 के साथ दिया गया है. इस बाइक का एक्सटीरियर मशहूर डिजाइनर रोडोल्फो फ्रेस्कोली ने डिजाइन किया है जो नई सुजुकी कटाना को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे थे.

छोटे साइज का इंजन

नई पीगा 125 के साथ 124 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 14.8 बीएचपी ताकत और 10.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. इसके मुकाबले केटीएम 125 ड्यूक में लगा इंजन 14.5 बीएचपी ताकत और 12 एनएम पीक टॉर्क पावर जनरेट करता है. हालांकि एफबी मोंडिअल पीगा 125 के भार कुल 135 किग्रा है जो 159 किलोग्राम की केटीएम 125 ड्यूक के मुकाबले काफी कम है. ऐसे में बाइक के ज्यादा फुर्तीले होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें : दीवाना बना देगा इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का शानदार लुक, मिलेगी 40,000 रुपये सब्सिडी

फीचर्स और पुर्जों की जानकारी

पीगा 125 के फीचर्स और पुर्जों की लिस्ट में सामने नॉन अडजस्टेबल यूएसडी फोर्क, पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल हैं. बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स के साथ सिंगल-चैनल एबीएस भी दिया गया है. यहां कलर टीएफटी डैश के अलावा पूरी तरह एलईडी लाइटिंग भी मिली है. नई बाइक की कीमत 4,400 यूरो रखी गई है जो भारतीय करंसी में करीब 3.66 लाख रुपये होती है. यूरोपीय मार्केट की ही बात करें तो यहां केटीएम 125 ड्यूक की कीमत 5,450 यूरो है. हालांकि कंपनी भारत में नई पीगा 125 लॉन्च करेगी इसकी उम्मीद बहुत कम है.

Read More
{}{}