trendingNow11898152
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Kia Carens X-Line लॉन्च, अब फीचर्स और लग्जरी के साथ मिलेगी ज्यादा स्पोर्टी फील; कीमत इतनी

Kia Carens X-Line Launch: त्योहारी सीजन से पहले किआ ने भारत में कैरेंस एक्स-लाइन लॉन्च की है. नई किआ कैरेंस एक्स-लाइन को दो वेरिएंट- पेट्रोल डीसीटी और डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक में लॉन्च किया गया है.

Kia Carens X-Line
Stop
Lakshya Rana|Updated: Oct 03, 2023, 12:29 PM IST

Kia Carens X-Line Price & Features: त्योहारी सीजन से पहले किआ ने भारत में कैरेंस एक्स-लाइन लॉन्च की है. नई किआ कैरेंस एक्स-लाइन को दो वेरिएंट- पेट्रोल डीसीटी और डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 18.94 लाख रुपये और 19.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नई कैरेंस एक्स-लाइन वेरिएंट्स में कई एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट्स किए गए हैं, जो एक्स-लाइन स्टाइल को दर्शाते हैं. 

एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट

एक्सटीरियर से शुरू करें को नई कैरेंस एक्स-लाइन में मैट ग्रेफाइट फिनिश, क्रोम ग्रिल गार्निश, सिल्वर कैलिपर्स, ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, फ्रंट और रियर बम्पर गार्निश, टेलगेट पर एक्स-लाइन लोगो, ब्लैक रियर स्किड प्लेट और डुअल-टोन वाले 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. इंटीरियर में आते हैं तो कैरेंस एक्स-लाइन को सेज ग्रीन और ब्लैक इंटीरियर है. रूफ लाइनिंग ब्लैक कलर में है. सीट और आर्मरेस्ट नारंगी सिलाई के साथ सेज ग्रीन है. 

मैकेनिकली बदलाव नहीं किया गया

मैकेनिकली किआ कैरेंस एक्स-लाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें डीसीटी गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ डीजल इंजन आता है, जो रेगुलर कैरेंस में भी आता है. कैरेंस का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा, एक्सएल-6, टोयोटा रुमियन और टोयोटा इनोवा से है.

किआ कैरेंस के बारे में

गौरतलब है कि किआ कैरेंस के बेस वेरिएंट की कीमत 10.45 लाख रुपये एक्स शोरूम है, जो टॉप वेरिएंट के लिए अब 19.44 लाख रुपये तक जाती है. यह 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है. एमपीवी में 216 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

इसके साथ, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स हैं.

Read More
{}{}