trendingNow11675981
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Car Sales: Kia ने अप्रैल में किया कमाल, बेच डालीं 22 प्रतिशत ज्यादा कारें

Kia Sales: किआ इंडिया की थोक बिक्री अप्रैल 2023 में 22 प्रतिशत बढ़कर 23,216 यूनिट हो गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने (अप्रैल 2022) में डीलरों को 19,019 इकाइयां भेजी थीं.

Car Sales: Kia ने अप्रैल में किया कमाल, बेच डालीं 22 प्रतिशत ज्यादा कारें
Stop
Lakshya Rana|Updated: May 01, 2023, 03:50 PM IST

Kia Car Sales In April 2023: किआ इंडिया की थोक बिक्री अप्रैल 2023 में 22 प्रतिशत बढ़कर 23,216 यूनिट हो गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने (अप्रैल 2022) में डीलरों को 19,019 इकाइयां भेजी थीं. किआ ने कहा कि पिछले महीने (अप्रैल 2023) कंपनी की कुल बिक्री में सबसे अधिक योगदान सोनेट का रहा है, इसकी 9,744 यूनिट बिकी हैं. कंपनी ने कहा कि घरेलू स्तर पर सेल्टोस और कैरन्स की क्रमशः 7,213 यूनिट्स और 6,107 यूनिट्स बिकी हैं.

किआ इंडिया के राष्ट्रीय प्रमुख (बिक्री और विपणन) हरदीप सिंह बेराड़ ने एक बयान में कहा, 'चार साल से भी कम समय में हमने न केवल खुद को एक प्रमुख वाहन कंपनी के रूप में स्थापित किया है, बल्कि कंपनी लोकप्रिय ब्रांड के रूप में भी उभरी है.' कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि अप्रैल 2023 की मजबूत बिक्री के साथ ही भारत में किआ की कुल बिक्री 7 लाख से अधिक के स्तर पर पहुंच गई है. बता दें कि यह भारत में सेल्टोस, सोनेट, कार्निवल, कैरेंस और नई ईवी6 बेचती है. 

दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने नवंबर 2022 में 6 लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल किया था और बाद की 1 लाख यूनिट को बेचने में केवल पांच महीने ही लगी है. किआ इंडिया ने जनवरी-अप्रैल 2023 की अवधि में पिछले साल इसी अवधि (जनवरी-अप्रैल 2022) की तुलना में 24% की मजबूत वृद्धि दर्ज की है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}