trendingNow11446481
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Kawasaki Bike: चुपके से लॉन्च कर दी गई ये 649cc की भयंकर धांसू बाइक, कीमत बस इतनी

New Ninja 650: कावासाकी ने भारत में 2023 निंजा 650 लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 7.12 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है. नई कावासाकी निंजा 650, वर्तमान मॉडल की तुलना में 17,000 रुपये अधिक महंगा है.

Kawasaki Bike: चुपके से लॉन्च कर दी गई ये 649cc की भयंकर धांसू बाइक, कीमत बस इतनी
Stop
Updated: Nov 18, 2022, 08:58 AM IST

Kawasaki Ninja 650: कावासाकी ने भारत में 2023 निंजा 650 लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 7.12 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है. नई कावासाकी निंजा 650, वर्तमान मॉडल की तुलना में 17,000 रुपये अधिक महंगा है. हालांकि, इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिलते हैं. 2023 कावासाकी निंजा 650 में अब ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जैसा कि कावासाकी वर्सेज 650 (Kawasaki Versys 650) में मिलता है. 

ट्रैक्शन कंट्रोल में दो मोड हैं, जो इंटरवेंशन के लेवल को एडजस्ट करते हैं. इतनी ही नहीं, ट्रैक्शन कंट्रोल को बंद भी किया जा सकता है. ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम देने के अलावा, नई कावासाकी निंजा 650 काफी हद तक वैसी ही है, जैसी मौजूदा कावासाकी निंजा 650 है. इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नजर नहीं आएंगे. हालांकि, इसमें अपडेटेड लाइम ग्रीन बॉडी ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं, जो कावासाकी निंजा 400 में भी दिखते हैं.

2023 कावासाकी निंजा 650 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में मोनोशॉक, फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक, रियर में डुअल-चैनल एबीएस के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक और एलईडी लाइटिंग सहित कई फीचर्स मिलते हैं. हालांकि, इसमें जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल को बंद किया जा सकता है, वैसे ABS को बंद नहीं किया जा सकता है. एबीएस लगातार ऑन रहेगा और काम करता रहेगा.

नई कावासाकी निन्जा 650 में आजमाया और परखा हुआ 649cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की मदद से 67 bhp और 64 Nm आउटपुट दे सकता है. इंजन को स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है. यह मिड साइज स्पोर्ट टूरर 210 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}