trendingNow11320174
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

अरे रे रे...महंगी हो गई ये धांसू बाइक, कंपनी ने कीमत बढ़ाकर तोड़ा ग्राहकों का दिल!

Kawasaki Ninja 300: कावासाकी इंडिया ने अपनी निंजा 300 बाइक की कीमत बढ़ा दी है. इस साल अप्रैल में लॉन्च होने के बाद से अपडेटेड निंजा 300 की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी की गई है. कंपनी ने मोटरसाइकिल की कीमत में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिससे अब इसकी कीमत 3.40 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है.

अरे रे रे...महंगी हो गई ये धांसू बाइक, कंपनी ने कीमत बढ़ाकर तोड़ा ग्राहकों का दिल!
Stop
Updated: Aug 26, 2022, 12:16 PM IST

Kawasaki Ninja 300 Price Hike: कावासाकी इंडिया ने अपनी निंजा 300 बाइक की कीमत बढ़ा दी है. इस साल अप्रैल में लॉन्च होने के बाद से अपडेटेड निंजा 300 की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी की गई है. कंपनी ने मोटरसाइकिल की कीमत में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिससे अब इसकी कीमत 3.40 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है. इससे पहले बाइक की कीमत 3.37 लाख रुपये, एक्स-शोरूम थी. फिलहाल, कीमत में बढ़तरी के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है क्योंकि कंपनी ने इसका अपडेटेड मॉडल हाल ही में लॉन्च किया था. भारत में निंजा 300, कावासाकी की सबसे किफायती मोटरसाइकिल है. 

इसका 2022 मॉडल पहले की तरह ही है. हालांकि, कुछ नई कलर स्कीम और रिवाइज्ड बॉडी ग्राफिक्स इसमें जोड़े गए थे. 2022 कावासाकी निंजा 300 तीन रंगों में उपलब्ध है, जो लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और एबोनी हैं. लाइम ग्रीन और कैंडी लाइम ग्रीन कलर वेरिएंट डुअल-टोन में आता है. इसमें साइड पैनल और फ्यूल टैंक पर अपडेटेड ग्राफिक्स भी मिलते हैं. वहीं, एबोनी (डीप ब्लैक कलर) एक मोनो-टोन शेड है. इसके साथ हरी और ग्रे स्ट्रिप्स मिलती हैं. नई कावासाकी निंजा 300 में 296cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन आता है.

यह पैरेलल-ट्विन इंजन 11,000 RPM पर 38.4 bhp पावर और 10,000 RPM पर 26.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलता है. यह डुअल-चैनल ABS के साथ आती है. दोनों छोर पर पेटल डिस्क ब्रेक मिलते हैं. 2022 कावासाकी निंजा 300 का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरआर 310 और न्यू-जेन केटीएम आरसी 390 जैसी बाइक से है.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}