trendingNow11659628
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Hyundai Creta को खाने आ रही थी Tata की 'काली चिड़िया', अब खुद का मिट गया नामो निशान!

Tata Blackbird: कुछ समय पहले तक आप टाटा ब्लैकबर्ड का नाम सुन रहे होंगे लेकिन अब इस नाम की कहीं कोई चर्चा नहीं है. दरअसल, टाटा ने 'ब्लैकबर्ड' प्रोजेक्ट को रोक दिया है.

Hyundai Creta को खाने आ रही थी Tata की 'काली चिड़िया', अब खुद का मिट गया नामो निशान!
Stop
Lakshya Rana|Updated: Apr 19, 2023, 05:53 PM IST

Is Tata Blackbird SUV Coming: कुछ समय पहले तक आप टाटा ब्लैकबर्ड का नाम सुन रहे होंगे लेकिन अब इस नाम की कहीं कोई चर्चा नहीं है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि टाटा नई एसयूवी लाने वाली है, जिसका नाम 'ब्लैकबर्ड' (हिंदी में काली चिड़िया) हो सकता है और यह बाजार में हुंडई क्रेटा सहित सी-सेगमेंट की बाकी गाड़ियों को टक्कर देगी. लेकिन, आपको बता दें कि फिलहाल टाटा का इसे लाने का कोई प्लान नहीं है. टाटा ने 'ब्लैकबर्ड' प्रोजेक्ट को रोक दिया है क्योंकि मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी को लाने के लिए उसने चीनी वाहन निर्माता कंपनी चेरी (Chery) के साथ साझेदारी करने की योजना बनाई थी लेकिन भारत-चीन के बीच बढ़े तनाव के कारण टाटा ने प्लान ड्रॉप कर दिया. इसके साथ ही, ब्लैकबर्ड एसयूवी के लॉन्च किए जाने की बातें भी खत्म हो गईं.

टाटा मोटर्स का प्लान-बी तैयार!

हालांकि, सी-सेगमेंट के लिए टाटा एक नई एसयूवी लाने वाली है क्योंकि वह समझ रही है कि इस सेगमेंट में बहुत पोटेंशियल है. टाटा ने प्लान-बी तैयार कर रखा है, वह नेक्सन वाले X1 प्लेटफॉर्म को मॉडिफाई करके उसपर बेस्ड नई कूपे स्टाइल एसयूवी तैयार कर रही है. इसके लिए कंपनी ने X1 प्लेटफॉर्म को अपग्रेड किया है. यह एसयूवी Curvv है. इसे इसी साल ऑटो एक्सपो में शोकेस भी किया गया था. Curvv का जो कॉन्सेप्ट वर्जन दिखाया गया था, प्रोडक्शन मॉडल भी काफी हद तक वैसा ही होगा. 

EV और ICE, दोनों वर्जन में लॉन्च होगी Curvv

पहले कंपनी Curvv का ईवी वर्जन लाने की योजना बना रही थी लेकिन बाद में तय किया गया कि इसका ICE वर्जन भी लाया जाएगा. टाटा कर्व को कूपे SUV डिज़ाइन मिलेगा. इसमें टेपरिंग रूफलाइन मिलेगी, जिस कारण रियर सीट पर हेडरूम थोड़ा कम रह सकता है. लेकिन यह फीचर लोडेड कार होगी, इसमें वेंटिलेटेड सीटें, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स होंगे.

टाटा कर्व के इंजन ऑप्शन

इसमें अपग्रेडेड 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140bhp) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है. एसयूवी में डीजल ऑप्शन के तौर पर 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिया जा सकता है. इसकी कीमत 12 लाख रुपये से 22 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.

Maruti Baleno CNG का खेल खत्म! Tata कल लॉन्च करेगी ये धांसू CNG कार
Indians को भा गईं ये 10 कारें; अब इन्हें ही खरीद रहे लोग! देखें पूरी लिस्ट
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Honda ने कस ली कमर, जल्द लॉन्च करेगी Activa Electric
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
KTM ने चुपके से लॉन्च कर दी ये तूफानी बाइक, पहाड़ों पर दौड़ती है चीते की तरह!
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}