trendingNow11256566
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

20 परसेंट ज्यादा माइलेज देगी मोटरसाइकिल, ये टिप्स आएंगे बड़े काम

Increase Motorcycle Mileage: अगर आपकी मोटरसाइकिल भी माइलेज नहीं दे रही है और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों की वजह से आपको परेशान होना पड़ता है तो आज हम आपको माइलेज बढ़ाने का तरीका बताने जा रहे हैं. दरअसल माइलेज बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है बल्कि बस कुछ आसान से टिप्स फॉलो करने हैं जो बेहद कारगर हैं.   

Photo Credit: Pexels
Stop
Zee News Desk|Updated: Jul 13, 2022, 11:20 PM IST

Increase Motorcycle Mileage Tips with Easy Tips: जैसे-जैसे पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ है, लोगों ने अपने वाहनों का इस्तेमाल सिर्फ जरूरत पर करना शुरू कर दिया है. पेट्रोल की कीमतों ने मोटरसाइकिल मालिकों को भी काफी परेशान कर दिया है. सबसे ज्यादा ऐसे मोटरसाइकिल चालाक परेशान हुए हैं जिनकी मोटरसाइकिल माइलेज कम देती है. अगर आपकी मोटरसाइकिल का माइलेज भी कम हो गया है तो आज हम आपको इसे बढ़ाने के आसान टिप्स बताने जा रहे हैं 

गियर शिफ्टिंग रखें स्लो 

गियर शिफ्ट करने के दौरान आपको समय लेना चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो इंजन पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा और माइलेज अच्छा मिलता है। ये तरीका बेहद ही जरूरी है और असरदार भी है 

चौड़े टायर्स ना लगाएं 

मोटरसाइकिल में हमेशा कंपनी फिटेड टायर्स का इस्तेमाल करें और अगर ऐसा किया जाता है तो इंजन पर दबाव नहीं रहता है और वो अच्छा माइलेज हासिल करता है 

ओवरलोडिंग से बचें 

बाइक में कभी भी ट्रिपलिंग ना करें क्योंकि इससे इंजन पर दबाव पड़ता है और माइलेज काफी कम हो जाता है। हमेशा जरूरत जरूरत के समय ही किसी को बाइक पर बैठाएं

हैवी ब्रेकिंग से बचें 

कभी भी मोटरसाइकिल में हैवी ब्रेकिंग ना करें, दरअसल हैवी ब्रेकिंग की वजह से मोटरसाइकिल के इंजन पर दबाव अचानक बढ़ जाता है और इंजन गर्म होता है। इसकी वजह से पेट्रोल ज्यादा कंज्यूम होता है। हमेशा स्लो ब्रेकिंग ही करनी चाहिए   

टाइमली सर्विसिंग 

आप में से ज्यादातर लोग जानते ही होंगे कि बाइक की सर्विसिंग से क्या फायदे होते हैं. दरअसल इससे बाइक में जल्दी कोई खराबी भी नहीं आती है साथ ही साथ ये अच्छा माइलेज भी देती हैमाइलेज बढ़ाने में बेहद ही मददगार साबित होती है टाइमली सर्विसिंग. अगर आप भी खराब माइलेज की समस्या से जूझ रहे हैं तो सर्विसिंग को समय से करवाना फिक्स कर लें इससे बाइक की लाइफ भी बढ़ेगी साथ ही ये अच्छा माइलेज भी ऑफर करेगी. 

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Read More
{}{}