trendingNow11733000
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

3.5 लाख रुपये में मिल रही यह जबर्दस्त सेडान कार, ना डाउन पेमेंट ना EMI, धांसू ऑफर

Best Car Under 4 Lakh Rupees: सबसे सस्ती हैचबैक भी आपको कम से कम 5 लाख रुपये की मिलने वाली है. लेकिन हम आपको एक ऐसी सेडान कार के बारे में बताने वाले हैं, जो आप सिर्फ 3.5 लाख रुपये में अपनी बना सकते हैं. 

3.5 लाख रुपये में मिल रही यह जबर्दस्त सेडान कार, ना डाउन पेमेंट ना EMI, धांसू ऑफर
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jun 11, 2023, 08:27 AM IST

Second Hand Car: भारत में इस समय सबसे ज्यादा बिक्री एसयूवी और हैचबैक कारों की हो रही है. सबसे सस्ती हैचबैक भी आपको कम से कम 5 लाख रुपये की मिलने वाली है. लेकिन हम आपको एक ऐसी सेडान कार के बारे में बताने वाले हैं, जो आप सिर्फ 3.5 लाख रुपये में अपनी बना सकते हैं. पॉपुलर कार निर्माता कंपनी हुंडई की Hyundai Xcent को आप सेकेंड हैंड मार्केट से इस दाम पर खरीद सकते हैं. खास बात है कि यह एक पॉपुलर फैमिली कार है. यहां हम आपके लिए Cars24 वेबसाइट से इस कार के कुछ बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं. 

1. 2015 Hyundai Xcent S 
इस कार के लिए 3.47 लाख रुपये की डिमांड की गई है. 2015 मॉडल की यह हुंडई एक्सेंट अब तक सिर्फ 48,128 km चली है. यह पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-7C है. ब्लू कलर की इस कार का इंश्योरेंस जनवरी 2024 तक वैलिड है. 

2. 2015 Hyundai Xcent S
2015 मॉडल की इस हुंडई एक्सेंट के लिए 3.89 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कार अब तक सिर्फ 56,814 km चली है. यह पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-8C है. सिल्वर कलर की इस कार का इंश्योरेंस जनवरी 2023 तक वैलिड है. 

3. 2018 Hyundai Xcent S
इस कार के लिए 5.79 लाख रुपये की डिमांड की गई है. 2018 मॉडल की यह हुंडई एक्सेंट अब तक सिर्फ 31,133 km चली है. यह पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-8C है. ब्लू कलर की इस कार का इंश्योरेंस जनवरी 2024 तक वैलिड है. 

Read More
{}{}