trendingNow11802499
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Hyundai की इस कार ने बनाया लोगों को दीवाना! Creta के बाद इसकी डिमांड, 7.72 लाख दाम

Hyundai Car Sales: हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) फिर से कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है. इसके अलावा कंपनी की एक और एसयूवी है, जिसे जमकर खरीदा जा रहा है. 

Hyundai की इस कार ने बनाया लोगों को दीवाना! Creta के बाद इसकी डिमांड, 7.72 लाख दाम
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jul 30, 2023, 02:32 PM IST

Hyundai Best Selling Car: हुंडई मोटर इंडिया के लिए जून 2023 के बिक्री आंकड़ों शानदार रहे हैं. इस महीने कंपनी ने देश में 50,001 यूनिट्स की बिक्री करके आश्चर्यजनक सफलता हासिल की है. कंपनी ने पिछले साल जून महीने में  49,001 यूनिट्स की बिक्री की थी. इस प्रकार हुंडई की सेल्स में 2.04 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है. हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) फिर से कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है. यह एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) है और इसने बिक्री के मामले में बाकी सभी कारों को भी पछाड़ दिया है. टाटा नेक्सॉन और मारुति ब्रेजा जैसी कारें भी इससे कम बिकी हैं.

जून में क्रेटा की 14,447 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि एक साल पहले 13,790 यूनिट्स ही बिकी थीं. इससे साफ है कि क्रेटा की बिक्री में सालाना आधार पर 5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) रही है जिसकी 11,606 यूनिट बिकी हैं, इसमें बिक्री में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

हुंडई वेन्यू की कीमत दिल्ली में 7.72 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.18 लाख रुपये तक जाती है. वेन्यू कुल 5 वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे तीन विभिन्न इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है: 1.2-लीटर पेट्रोल (83PS/114Nm), 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120PS/172Nm), और 1.5-लीटर डीजल (116PS/250Nm).

वेन्यू के फीचर्स में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8 इंच की टचस्क्रीन, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक ड्राइवर सीट, सिंगल-पैन सनरूफ, और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल हैं. सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट भी मिलते हैं. जून 2023 के बिक्री आंकड़ों से प्रकट होता है कि हुंडई क्रेटा और हुंडई वेन्यू की लोकप्रियता ने भारतीय ग्राहकों के दिलों में एक खास स्थान बना लिया है. 

Read More
{}{}