trendingNow11472628
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Happy New Year 2023: Hyundai Creta की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, मुकाबले के लिए तैयार हो रहीं ये SUVs

Hyundai Creta Rivals: मिड साइज एसयूवी की बढ़ती मांग को देखते हुए मारुति सुजुकी, टोयोटा, फॉक्सवैगन और स्कोडा ने भारतीय बाजार में इस सेगमेंट की एसयूवी एसयूवी लॉन्च की हैं. मारुति सुजुकी और टोयोटा ने क्रमशः ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की.

Happy New Year 2023: Hyundai Creta की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, मुकाबले के लिए तैयार हो रहीं ये SUVs
Stop
Lakshya Rana|Updated: Dec 06, 2022, 11:37 AM IST

Creta Rivals: मिड साइज एसयूवी की बढ़ती मांग को देखते हुए मारुति सुजुकी, टोयोटा, फॉक्सवैगन और स्कोडा ने भारतीय बाजार में इस सेगमेंट की एसयूवी एसयूवी लॉन्च की हैं. मारुति सुजुकी और टोयोटा ने क्रमशः ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की. वहीं, फॉक्सवैगन और स्कोडा ने क्रमशः टाइगुन और कुशाक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया. ये एसयूवी सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देती हैं. अभी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा है लेकिन नए प्लेयर्स भी इस सेगमेंट में आ रहे हैं. चलिए, आपको ऐसी 5 एसयूवी के बारे में बताते हैं, जो अभी तैयार हो रही हैं और लॉन्च होने पर हुंडई क्रेटा को टक्कर देंगी. 

1. HONDA SUV

होंडा ने 2023 में एक नई एसयूवी लॉन्च करने की घोषणा की है. नया मॉडल होंडा सिटी वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकता है. इसकी लंबाई 4.3 मीटर के करीब रह सकती है. कंपनी अमेज प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकती है. फिलहाल, इसका कोडनेम PF2 है. नए मॉडल के 2023 के बीच में लॉन्च होने की उम्मीद है.

2. JEEP AVENGER

अमेरिकी एसयूवी निर्माता कंपनी जीप, यूरोप और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एवेंजर कॉम्पैक्ट एसयूवी का प्रोडक्शन वर्जन पेश करने के लिए तैयार है. इस नए मॉडल को 2023-24 में भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. भारत-स्पेक मॉडल में सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑफर किया जा सकता है जबकि यूरोपीय बाजारों में इसका प्योर ईवी वर्जन भी आ सकता है.

3. NEW RENAULT DUSTER

रेनो तीसरी पीढ़ी की डस्टर एसयूवी तैयार कर रही है, जिसे 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. इसका नया मॉडल भारतीय बाजार में भी बिक्री के लिए लाया जा सकता है. यह नए CMF-B प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है. नए मॉडल में AWD लेआउट दिया जाना जारी रहेगा. इसे हाइब्रिड तकनीक वाले पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है.

4. TATA CURVV

टाटा मोटर्स ने 2022 की शुरुआत में Curvv EV कॉन्सेप्ट को शोकेश किया था. Curvv SUV कूप को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. टाटा की इस Curvv EV का पेट्रोल और डीजल वर्जन भी आ सकता है. यह टाटा के X1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है, इसी प्लेटफॉर्म पर नेक्सन बनी है. 

5. NISSAN SUV

रिपोर्ट्स के अनुसार, निसान नए CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई मिड साइज एसयूवी तैयार करने में लगी है. जो किक्स एसयूवी की जगह लेगी. नए मॉडल में 4WD लेआउट और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}