trendingNow11633814
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

अब आई Hyundai Creta की असली दुश्मन, नई Honda SUV की बुकिंग शुरू!

New Honda SUV: यह इसी साल के मध्य तक लॉन्च होगी, जो बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, वीडब्ल्यू टाइगुन, स्कोडा कुशक और एमजी एस्टोर को टक्कर देगी.

अब आई Hyundai Creta की असली दुश्मन, नई Honda SUV की बुकिंग शुरू!
Stop
Lakshya Rana|Updated: Mar 31, 2023, 12:57 PM IST

Honda SUV: होंडा इंडिया ने जनवरी 2023 में अपनी आगामी मध्यम आकार की एसयूवी का टीजर जारी किया था. नई होंडा एसयूवी का अगले कुछ महीनों में ग्लोबल डेब्यू होगा. यह इसी साल के मध्य तक लॉन्च होगी, जो बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, वीडब्ल्यू टाइगुन, स्कोडा कुशक और एमजी एस्टोर को टक्कर देगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कुछ होंडा डीलरशिप ने अनौपचारिक रूप से नई एसयूवी के प्री-ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं.

नई होंडा एसयूवी का नाम "द एलिवेट" होने की उम्मीद है क्योंकि यह नाम भारत में पहले ही पंजीकृत हो चुका है. हालांकि, इससे जुड़ा आधिकारिक विवरण अभी सामने आना बाकी है. नया मॉडल पांचवीं पीढ़ी की सिटी वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और कंपनी के राजस्थान के टपुकारा स्थित संयंत्र में बनाया जाएगा. कंपनी का लक्ष्य अप्रैल 2023 से अपनी उत्पादन क्षमता को प्रतिदिन 540 यूनिट से बढ़ाकर 660 यूनिट करने का है.

टीजर इमेज से पता चलता है कि नई एसयूवी में ग्लोबल-स्पेक सीआर-वी और एचआर-वी से लिए गए स्टाइलिंग एलिमेंट मिलेंगे. फ्रंट फेशिया में सिग्नेचर लोगो के साथ मल्टी-स्लैट ग्रिल, एलईडी डीआरएलएस के साथ एलईडी हेडलैंप, सर्कुलर फॉग लैंप, कूप जैसी टेपरिंग रूफ, चंकी क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च होंगी. इसकी लंबाई लगभग 4.2 से 4.3 मीटर होगी. 

इसमें ग्लोबल एकॉर्ड और सिविक से प्रेरित आधुनिक केबिन मिलने की संभावना है. इसमें बड़ी फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है. नई Honda SUV में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक मिल सकती है. इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम और ऑटो हाई बीम जैसे फीचर्स होंगे. 

सेफ्टी के लिए एसयूवी में 6 एयरबैग, ईएससी, वीएसएम, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेन वॉच सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा मिलेगा. नई SUV को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जो 1.5L iVTEC पेट्रोल और 1.5L एटकिन्सन साइकिल e:HEV हाइब्रिड होगा.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}