trendingNow11614413
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Creta और Seltos बचके रहना, बाजार में आ रहीं ये 3 नई धाकड़ SUV!

Upcoming SUVs: मिड साइज एसयूवी सेगमेंटे में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हैं. लेकिन, आने वाले समय में इन्हें कई नई एसयूवी का सामना करना होगा.

Creta और Seltos बचके रहना, बाजार में आ रहीं ये 3 नई धाकड़ SUV!
Stop
Lakshya Rana|Updated: Mar 17, 2023, 05:16 PM IST

Upcoming SUVs- Hyundai Creta Rivals: मिड साइज एसयूवी सेगमेंटे में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हैं. लेकिन, आने वाले समय में इन्हें कई नई एसयूवी का सामना करना होगा. इस सेगमेंट में टाटा, महिंद्रा सहित अन्य कार निर्माता कंपनियां भी अपनी पकड़ बनाने की कोशिश में हैं. ऐसे में कई नई मिड साइज एसयूवी लॉन्च होंगी. चलिए, ऐसी 3 एसयूवी के बारे में बताते हैं, जो लॉन्च होने के बाद क्रेटा और सेल्टोस को चुनौती देंगी.

NEW HONDA SUV
नई होंडा मिड साइज एसयूवी का जून 2023 में ग्लोबल डेब्यू होगा. इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. यह होंडा सिटी वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसकी लंबाई करीब 4.2-4.3 मीटर होगी. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है. इसमें कोई डीजल इंजन नहीं होगा. इसमें ADAS भी दिया जा सकता है. नई होंडा एसयूवी की कीमत 12 लाख रुपये से 19 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

TATA CURVV
टाटा मोटर्स अगले साल यानी 2024 में Curvv SUV Coupe लॉन्च करेगी. यह नए GEN 2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो ALFA प्लेटफॉर्म का मॉडिफाइड वर्जन है. यह ICE और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन में आएगी. ICE वर्जन में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन (TGDi) और 1.5L टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन हो सकता है. इसके EV वर्जन में 40kWh का बैटरी पैक हो सकता है.

NEW MAHINDRA XUV500
महिंद्रा एक नई मध्यम आकार की SUV के साथ XUV500 नेमप्लेट को वापस लाएगी. इसे कंपनी के पोर्टफोलियो में XUV700 के नीचे रखा जाएगा. नेक्स-जेन XUV500 की लंबाई लगभग 4.3-4.4 मीटर हो सकती है. नया मॉडल XUV300 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और स्टैंडर्ड तौर पर फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ आएगा. इसे 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किए जाने की संभावना है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}