trendingNow11657416
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

ये रही 7-सीटर 'Hyundai Creta'! कीमत सिर्फ इतनी, कूट-कूटकर भरे हैं फीचर्स

Hyundai 7-Seater SUV: हुंडई क्रेटा एक कॉम्पैक्ट SUV है और अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकती है. यह सिर्फ 5-सीटर कॉन्फ्रिगेशन में आती है, इसका कोई 7-सीटर कॉन्फ्रिगेशन मॉडल नहीं है. लेकिन, अगर आप 7-सीटर हुंडई क्रेटा खरीदना चाहते हैं तो अल्काजार के बारे में सोच सकते हैं.

ये रही 7-सीटर 'Hyundai Creta'! कीमत सिर्फ इतनी, कूट-कूटकर भरे हैं फीचर्स
Stop
Lakshya Rana|Updated: Apr 18, 2023, 10:07 AM IST

Hyundai SUV: हुंडई क्रेटा एक कॉम्पैक्ट SUV है और अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकती है. यह सिर्फ 5-सीटर कॉन्फ्रिगेशन में आती है, इसका कोई 7-सीटर कॉन्फ्रिगेशन मॉडल नहीं है. लेकिन, अगर आप 7-सीटर हुंडई क्रेटा खरीदना चाहते हैं तो अल्काजार के बारे में सोच सकते हैं. ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि अल्काजार के बहुत सारे डिजाइन एलिमेंट्स हुंडई क्रेटा से मेल खाते हैं, फिर वह चाहे इसके हेडलैंप्स हों, डीआरएल हों, इंटीरियर में स्टीयरिंग, सेंटर कंसोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम या एसी आदि से जुड़े कंट्रोल्स हों... यह सभी लगभग क्रेटा जैसे नजर आते हैं. हालांकि, इसमें कई एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलते हैं.

कीमत
क्रेटा और अल्काजार की कीमत में काफी अंतर है. अल्काजार की कीमत 16,77,500 रुपये से शुरू होकर 21,12,600 रुपये तक जाती है जबकि क्रेटा की कीमत 10,87,000 रुपये से शुरू होकर 19,20,199 रुपये तक जाती है. यानी, दोनों के बेस वेरिएंट में करीब 6 लाख रुपये का अंतर है और टॉप वेरिएंट में लगभग 2 लाख रुपये का अंतर है.

इंजन
Hyundai Alcazar पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है, इसके लगभग 17 वेरिएंट हैं. इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 160पीएस पावर और 253एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन) का ऑप्शन है. 

इसके अलावा एसयूवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन भी आता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन है. यह 116PS पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है. दोनों इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन के साथ आते हैं. कार में तीन ड्राइव मोड (इको, सिटी और स्पोर्ट) और तीन ट्रेक्शन मोड (मोड स्नो, सैंड और मड) आते हैं.

फीचर्स
इसमें 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, पडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक वेरिएंट में), 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स आते हैं.

Maruti Baleno CNG का खेल खत्म! Tata कल लॉन्च करेगी ये धांसू CNG कार
Indians को भा गईं ये 10 कारें; अब इन्हें ही खरीद रहे लोग! देखें पूरी लिस्ट
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Honda ने कस ली कमर, जल्द लॉन्च करेगी Activa Electric
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
KTM ने चुपके से लॉन्च कर दी ये तूफानी बाइक, पहाड़ों पर दौड़ती है चीते की तरह!
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}