trendingNow11569868
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Hyundai ले आई नई सेडान, सिर्फ 25 हजार में कर लीजिए बुक, E20 फ्यूल पर भी चलेगी

Hyundai Sedan Car: कंपनी ने अपनी सेडान कार Hyundai Verna 2023 को बाजार में लाने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने सोमवार को इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है. 

Hyundai ले आई नई सेडान, सिर्फ 25 हजार में कर लीजिए बुक, E20 फ्यूल पर भी चलेगी
Stop
Vishal Kumar|Updated: Feb 13, 2023, 01:59 PM IST

Hyundai verna 2023 facelift: हुंडई एक-एक करके अपनी कारों को अपडेट करती जा रही है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपनी Hyundai Grand i10 Nios और Hyundai Aura को नए अवतार में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने अपनी सेडान कार Hyundai Verna 2023 को बाजार में लाने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने सोमवार को इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है. अपडेटेड Hyundai Verna के लिए बुकिंग अमाउंट 25,000 रुपये रखा गया है. इसे देश भर में कंपनी डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है.

2023 Hyundai Verna में क्या नया
नई Hyundai Verna को चार पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लाया जाएगा. इसमें एक नया 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन होगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7 -स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा. इसके साथ एक 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा, जिसे 6 स्पीड मैनुअल और iMT गियरबॉक्स के साथ लाया जाएगा. दोनों इंजन RDE-एमिशन के अनुकूल हैं और E20 फ्यूल पर भी काम करेंगे. 

2023 हुंडई वेरना: कलर ऑप्शन
2023 Verna को चार ट्रिम्स - EX, S, SX और SX(O) में पेश किया जाएगा. अपडेटेड Verna को सात मोनोटोन और दो डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. इसमें 3 नए मोनोटोन कलर- एबिस ब्लैक (नया), एटलस व्हाइट (नया), टेल्यूरियन ब्राउन (नया और एक्सक्लूसिव) शामिल हैं.

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में Hyundai Verna पहली बार 16 साल पहले लॉन्च की गई थी. तब से इसे 4.6 लाख ग्राहक मिल चुके हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से मिड साइज सेडान कारों की बिक्री काफी कम हो रही है. इस समय लोग एसयूवी कारों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}