trendingNow12057900
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Car Break Fail: चलती कार में ब्रेक हो जाएं फेल तो क्या करें? हमेशा काम आएंगे ये इमरजेंसी टिप्स

Car Brake Fail: कार में अचानक ब्रेक फेल हो जाएं तो इससे भयावह कुछ नहीं हो सकता है, ऐसे में आपको घबराहट पर काबू पाना है और कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं जिनसे गाड़ी की स्पीड को काफी हद तक काम करके इसे रोका जा सकता है.

Car Break Fail: चलती कार में ब्रेक हो जाएं फेल तो क्या करें? हमेशा काम आएंगे ये इमरजेंसी टिप्स
Stop
Vineet Singh|Updated: Jan 13, 2024, 02:05 PM IST

Car Brake Fail: तेज रफ़्तार में कार के ब्रेक फेल हो जाना एक बहुत ही खतरनाक स्थिति होती है. इस स्थिति में अगर आप सही तरीके से कार को नहीं रोकते हैं, तो बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि तेज रफ़्तार में कार के ब्रेक फेल हो जाए तो गाड़ी को कैसे रोका जाए.

तेज रफ़्तार में कार के ब्रेक फेल होने पर गाड़ी को रोकने के लिए निम्नलिखित तरीके अपनाएं:

1.हॉर्न बजाकर आसपास के वाहन चालकों को सचेत करें. इससे वे आपकी गाड़ी से दूर रहने की कोशिश करेंगे.
3.गियर को लो में डालें. इससे गाड़ी की रफ्तार कम होगी और उसे रोकना आसान होगा.
3.ब्रेक पैडल पर लगातार दबाएं, भले ही आपको कोई प्रतिक्रिया न मिले. इससे ब्रेक पैडल में थोड़ा दबाव बनेगा और गाड़ी थोड़ी धीमी हो जाएगी.
4.ब्रेक पैडल पर दबाते हुए गाड़ी को धीरे-धीरे सड़क किनारे या सुरक्षित जगह पर ले जाएं.

तेज रफ़्तार में कार के ब्रेक फेल होने से बचने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:

1.अपनी कार की नियमित रूप से सर्विस करवाएं.
2.ब्रेक पैड्स और ब्रेक डिस्क की स्थिति की नियमित रूप से जांच करें.
3.ब्रेक पैड्स और ब्रेक डिस्क को समय पर बदलें.
4.अचानक ब्रेक न लगाएं.
5.ब्रेक लगाते समय हॉर्न बजाकर आसपास के वाहन चालकों को सचेत करें.

तेज रफ़्तार में कार के ब्रेक फेल होने पर गाड़ी को रोकने के लिए कुछ अतिरिक्त टिप्स:

1.यदि आपके पास हैंड ब्रेक है, तो उसे धीरे-धीरे खींचें. इससे गाड़ी की रफ्तार थोड़ी कम हो जाएगी.
2.यदि आपके पास स्पीड ब्रेक है, तो उसे धीरे-धीरे दबाएं. इससे भी गाड़ी की रफ्तार थोड़ी कम हो जाएगी.
3.यदि सड़क पर कोई खाली जगह है, तो गाड़ी को उस पर ले जाएं और उसे रोकने की कोशिश करें.
4.ध्यान रखें कि तेज रफ़्तार में कार के ब्रेक फेल होने पर गाड़ी को तुरंत रोकना संभव नहीं है. इसलिए, आपको धैर्य रखना होगा और धीरे-धीरे कार को रोकने की कोशिश करनी होगी.

Read More
{}{}