trendingNow11450040
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Honda की बाइक-स्कूटर बस ₹3,999 में घर ले जाएं, 5000 रुपये कैशबैक भी पाएं, जबर्दस्त ऑफर

Honda Bike and Scooter: ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए होंडा नवंबर महीने में एक शानदार ऑफर लेकर आई है. ऑफर के तहत आप सिर्फ ₹3999 देकर होंडा की बाइक या स्कूटर अपने घर ला सकते हैं.

Honda की बाइक-स्कूटर बस ₹3,999 में घर ले जाएं, 5000 रुपये कैशबैक भी पाएं, जबर्दस्त ऑफर
Stop
Updated: Nov 21, 2022, 11:58 AM IST

Honda November 2022 Offer: हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी है. इसे सबसे तगड़ी टक्कर जापान की होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स से मिलती है. ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए होंडा नवंबर महीने में एक शानदार ऑफर लेकर आई है. ऑफर के तहत आप सिर्फ ₹3999 देकर होंडा की बाइक या स्कूटर अपने घर ला सकते हैं. यहां हम आपको इस ऑफर की पूरी डिटेल्स बताने वाले हैं. यानी अगर आप एक नई बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. 

क्या है Honda का ऑफर
दरअसल, कंपनी अपने दोपहिया वाहनों को आसान किश्तों और डाउन पेमेंट पर खरीदने का मौका दे रही है. ऑफर के तहत आप कंपनी के टू-व्हीलर्स को 3,999 रुपये का डाउनपेमेंट देकर घर ला सकते हैं. इसके साथ कंपनी 7.99% के शुरुआती ब्याज और कैशबैक की सुविधा भी दे रही है. यह कैशबैक अधिकतम 5 हजार रुपये का हो सकता है. 

कैशबैक पाने के लिए आपको कम से कम 30,000 रुपये का लेनदेन करना होगा. इसके लिए कंपनी ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, IDFC फर्स्ट बैंक, वन कार्ड जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है. ये ऑफर्स कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर मिलेंगी. इनका लाभ 30 नवंबर तक ही लिया जा सकता है. 

अक्टूबर में बेचे इतने वाहन
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अक्टूबर 2022 के महीने में 4,49,391 दोपहिया वाहनों की बिक्री की. यह पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 3.9 प्रतिशत की वृद्धि है. कंपनी का होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. बिक्री के मामले में यह बस हीरो स्प्लेंडर से ही नीचे रहता है. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}