trendingNow11815418
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

मैदान में उतरी Pulsar P150 और Apache RTR 160 की दुश्मन! Honda ने सिर्फ इतनी कीमत पर लॉन्च की नई बाइक

Honda SP 160: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने भारत में नई SP 160 को 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है.

मैदान में उतरी Pulsar P150 और Apache RTR 160 की दुश्मन! Honda ने सिर्फ इतनी कीमत पर लॉन्च की नई बाइक
Stop
Lakshya Rana|Updated: Aug 08, 2023, 01:37 PM IST

Honda SP 160 Price & Launch: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने भारत में नई SP 160 को 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. बाइक दो वेरिएंट- सिंगल डिस्क और ट्विन डिस्क में उपलब्ध है. ट्विन डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसकी डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू होने वाली है.

एसपी 160 मूल रूप से एसपी 125 का नया और बड़े इंजन वाला वर्जन है. इसमें समान बॉडी पैनल, वी-शेप की एलईडी हेडलाइट, थोड़ा चौड़ा टैंक, उभरे हुए टेल सेक्शन के साथ सिंगल-पीस सीट, सिंगल ग्रैब रेल, क्रोम शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मफलर मिलता है, जो काफी समान डिजाइन वाला फील देता है.

होंडा नई एसपी 160 के साथ 6 कलर ऑप्शन पेश कर रही है, जैसे- मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे. होंडा एसपी 160 की अंडरपिनिंग्स यूनिकॉर्न 160 और एक्सब्लेड वाली हैं. 

Honda SP 160 का इंजन
एसपी 160 में 162.7 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 7,500 आरपीएम पर 13.46 बीएचपी और 14.58 एनएम जनरट करता है. इंजन को यूनिकॉर्न की तुलना में ज्यादा हॉर्सपावर और 0.5 एनएम जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के जरिए रियर व्हील में पावर जाती है.

बाजार में यह Bajaj Pulsar P150 और TVS Apache RTR 160 को टक्कर देगी. इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक मिलती है. टॉप वेरिएंट में ब्रेकिंग के लिए 276 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क मिलते हैं. 

बाइक में सिंगल-चैनल एबीएस आता है. बाइक 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है, जिसमें 80/100 फ्रंट और 130/70 रियर MRF नाइलोग्रिप टायर लगे हैं.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Read More
{}{}