trendingNow11610814
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Honda का सबसे बड़ा धमाका! 65 हजार से भी सस्ती बाइक लॉन्च, खा जाएगी Splendor का बाजार

Honda 100cc Motorcycle: कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी 100cc मोटरसाइकिल लॉन्च की, जिसे Honda Shine 100 नाम दिया गया है. कंपनी ने इस बाइक की कीमत 65 हजार रुपये से भी कम रखी है.

Honda का सबसे बड़ा धमाका! 65 हजार से भी सस्ती बाइक लॉन्च, खा जाएगी Splendor का बाजार
Stop
Vishal Kumar|Updated: Mar 15, 2023, 12:52 PM IST

Honda Shine 100 Price and Features: दिग्गज दोपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स (HMSI) ने भारतीय बाजार में बड़ा धमाका करते हुए अपनी सबसे सस्ती बाइक लॉन्च कर दी है. कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी 100cc मोटरसाइकिल लॉन्च की, जिसे Honda Shine 100 नाम दिया गया है. कंपनी ने इस बाइक की कीमत 65 हजार रुपये से भी कम रखी है. कंपनी की यह बाइक 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) रखी है. 

होंडा की इस बाइक के परफॉर्मेंस नंबर स्प्लेंडर प्लस के करीब हैं. इसमें  97.2 सीसी, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 8 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. स्प्लेंडर के अलावा होंडा की नई 100 सीसी बाइक एचएफ डीलक्स, एचएफ 100 और बजाज प्लेटिना 100 को भी टक्कर देगी. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए साइड स्टैंड लगे रहने के दौरान इंजन स्टार्ट नहीं होगा. अपनी नई 100 सीसी शाइन के साथ होंडा ग्रामीण बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर रही है. 
 

6 साल की वारंटी
होंडा नई शाइन 100 सीसी के साथ कंपनी सेगमेंट में बेस्ट माइलेज देने का दावा कर रही है. Honda Shine 100 पर 6 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 3 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी) भी दिया जा रहा है. डिजाइन की बात करें तो इसमें आकर्षक फ्रंट काउल, ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स, प्रैक्टिकल एल्युमिनियम ग्रैब रेल, बोल्ड टेल लैंप मिलते हैं. नई होंडा शाइन 100 में 677 मिमी की लंबी सीट और 786 मिमी की सीट हाइट है. 

बाइक की बुकिंग आज से शुरू हो गई है. इसका प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू होगा, जबकि डिलीवरी मई 2023 से शुरू होगी. भारत में कुल मोटरसाइकिल बिक्री में 100cc मोटरसाइकिल सेगमेंट की हिस्सेदारी 33% है. इस 33% का एक बड़ा हिस्सा हीरो मोटोकॉर्प के पास है. स्प्लेंडर की मासिक बिक्री करीब 2.5 लाख यूनिट रहती है. अभी तक होंडा इस सेगमेंट में मौजूद नहीं थी. लेकिन अब प्रतिस्पर्धा बढ़ जाएगी. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

 

Read More
{}{}