trendingNow11704852
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Honda Elevate का करें इंतजार या खरीद लें Creta-Seltos, ये 4 फीचर्स जान कीजिए फैसला

Mid Size SUV: 2023 में लॉन्च होने वाली सबसे प्रत्याशित कारों में से एक होंडा एलिवेट (Honda Elevate) है. ऐसे में अगर आप भी कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो क्या होंडा एलिवेट का इंतजार करना चाहिए? आइए जानते हैं.  

Honda Elevate का करें इंतजार या खरीद लें Creta-Seltos, ये 4 फीचर्स जान कीजिए फैसला
Stop
Vishal Kumar|Updated: May 21, 2023, 05:13 PM IST

Honda Elevate Booking: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट लगातार बढ़ोतरी कर रहा है और अभी आपके पास ढेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं. फिलहाल आप मार्केट में Hyundai Creta से लेकर, Maruti Suzuki Grand Vitara, Kia Seltos, Toyota Hyryder, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और MG Astor में कोई भी ऑप्शन सुन सकते हैं. 2023 में लॉन्च होने वाली सबसे प्रत्याशित कारों में से एक होंडा एलिवेट (Honda Elevate) है. यह एसयूवी 6 जून को पेश होने वाली है. ऐसे में अगर आप भी कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो क्या होंडा एलिवेट का इंतजार करना चाहिए? आइए जानते हैं.

इन 4 वजहों से करें इंतजार
होंडा का नया डिजाइन- होंडा एलिवेट पूरी तरह से स्पेशल डिजाइन का वादा करती है. जो लोग अपनी कार को सबसे अलग दिखाना पसंद करते हैं, उनके लिए Honda Elevate एक अच्छा विकल्प हो सकता है. एसयूवी एक दमदार रोड प्रजेंस के साथ आएगी. 

ADAS समेत हाईटेक फीचर्स 

इस सेगमेंट में फिलहाल सिर्फ MG Astor के पास ADAS का फीचर है. अब Honda Elevate दूसरी कॉम्पैक्ट SUV बन जाएगी. इसमें होंडा सिटी की तरह कैमरा-आधारित ADAS फीचर हो सकता है. इसमें कोजिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लेन कीप असिस्ट सिस्टम, लो-स्पीड फॉलो के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम और लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन सिस्टम शामिल होगा. 

प्रीमियम इंटीरियर्स 
होंडा एलिवेट में बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब जैसी सुविधाओं के साथ प्रीमियम इंटीरियर मिलेगा.

हाइब्रिड पावरट्रेन
होंडा एलिवेट में 5वीं-जनरेशन होंडा सिटी सेडान वाला प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन विकल्पों दिए जा सकते हैं. यानी इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर होगी, जो 121 पीएस और 145 एनएम उत्पन्न करती है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी यूनिट शामिल है. Honda City e:HEV स्ट्रांग हाइब्रिड वैरिएंट के पावरट्रेन में 98 PS 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 80 PS AC सिंक्रोनस परमानेंट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर शामिल है. इसे ई-सीवीटी ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.

Read More
{}{}