trendingNow11595689
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

आ गई देश की सबसे सस्ती ADAS वाली कार, कीमत बस इतनी; डिजाइन एकदम Killer

Most Affordable ADAS Car In India: होंडा ने अपनी मिड साइज सेडान सिटी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही, कंपनी ADAS जैसे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स पेश करके मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए रखना चाहता है.

आ गई देश की सबसे सस्ती ADAS वाली कार, कीमत बस इतनी; डिजाइन एकदम Killer
Stop
Lakshya Rana|Updated: Mar 04, 2023, 11:21 AM IST

Most Affordable ADAS Car In India- Honda City: होंडा ने अपनी मिड साइज सेडान सिटी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही, कंपनी ADAS जैसे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स पेश करके मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए रखना चाहता है. Honda ने अपने ICE-पावर्ड सिटी फेसलिफ्ट में ADAS सेंसिंग सूट की पेशकश की है. पहले ADAS को हाइब्रिड e:HEV वेरिएंट में ही पेश किया गया था लेकिन अब आईसीई सिटी फेसलिफ्ट आने के साथ ही इसमें भी एडीएएस ऑफर किया जाने लगा है. होंडा सिटी वी ट्रिम से एडीएएस मिलने लगता है, यह इसका दूसरा बेस वेरिएंट है. इसके साथ ही, होंडा सिटी (वी वेरिएंट) ADAS के साथ आने वाली सबसे सस्ती कार बन गई है.

होंडा सिटी फेसलिफ्ट से पहले MG Astor (सैवी ट्रिम) भारतीय बाजार में सबसे सस्ती ADAS वाली कार थी. वर्तमान में एस्टोर सैवी ट्रिम की कीमत 16.79 लाख (एक्स-शोरूम) है. इसकी तुलना में सिटी वी ट्रिम के एमटी वेरिएंट की कीमत 12.37 लाख रुपये है और CVT वेरिएंट की कीमत 13.62 लाख रुपये एक्स शोरूम है. असल में होंडा सिटी वी ट्रिम, MG Astor Savvy के मुकाबले 4.42 लाख रुपये सस्ती है. यह कीमत इसे ADAS तकनीक से लैस भारत की सबसे सस्ती कार बना देती है. 

इसके ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे कई फीचर्स हैं. अन्य अपडेट्स की बात करें तो कार का एक्सटीरियर तो अपग्रेड किया गया है, जिससे इसका डिजाइन ज्यादा आकर्षित लगता है. लेकिन, इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं है. 

इसमें डुअल-टोन थीम और नई अपहोल्स्ट्री दी गई है. कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं. वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो भी मिलत है. इसके बारे में ज्यादा यहां जानें.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}