trendingNow11513926
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

New Year पर मारुति-टाटा ने महंगी की कार, मगर इस कंपनी ने की ऑफर की बरसात, 72 हजार तक छूट

Car Price Hike in January: जनवरी में कार निर्माता कंपनियां अपने मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान करती हैं. इस साल भी मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई, टाटा मोटर्स, और मर्सिडीज समेत अधिकतर कंपनियों ने कारों की कीमत में बढ़ोतरी की है. 

New Year पर मारुति-टाटा ने महंगी की कार, मगर इस कंपनी ने की ऑफर की बरसात, 72 हजार तक छूट
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jan 04, 2023, 11:58 AM IST

Honda Discount Offer in January 2023: हर साल जनवरी महीने में कार निर्माता कंपनियां अपने मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान करती हैं. ऐसा इस साल भी हुआ. मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई, टाटा मोटर्स, और मर्सिडीज समेत अधिकतर कंपनियों ने कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है. इस बीच नई कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए Honda कार्स एक शानदार ऑफर लेकर आई है. कंपनी अपनी गाड़ियों पर 72 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. 

ग्राहक इस महीने कंपनी की Honda Amaze, Honda City - 5th Generation और Honda WR-V जैसी कारों पर भारी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. सबसे ज्यादा डिस्काउंट Honda WR-V पर है, जिसे 72 हजार से ज्यादा की छूट पर खरीदा जा सकता है. लगभग इतनी ही छूट होंडा सिटी सेडान पर भी है. आइए जानते हैं किस गाड़ी पर कितना डिस्काउंट है:

Honda Amaze पर ₹43,144 तक डिस्काउंट
नकद छूट ₹10,000 तक या एक्सेसरीज की ₹12,144
कार एक्सचेंज पर ₹ 20,000 की छूट
कस्टमर लॉयल्टी बोनस ₹5000
कॉरपोरेट डिस्काउंट ₹6000

Honda City 5th Generation पर ₹72,145 तक डिस्काउंट
नकद छूट ₹30,000 तक या एक्सेसरीज की ₹32,145
कार एक्सचेंज पर ₹20,000 की छूट
कस्टमर लॉयल्टी बोनस ₹5000
कार एक्सचेंज बोनस ₹7000
कॉरपोरेट डिस्काउंट ₹8000

Honda WR-V पर ₹72,340 तक डिस्काउंट
नकद छूट ₹30,000 तक या एक्सेसरीज की ₹35,340
कार एक्सचेंज पर ₹20,000 की छूट
कस्टमर लॉयल्टी बोनस ₹5000
कार एक्सचेंज बोनस ₹7000
कॉरपोरेट डिस्काउंट ₹5000

Honda Jazz पर ₹15,000 तक डिस्काउंट
कस्टमर लॉयल्टी बोनस ₹5000
कार एक्सचेंज बोनस ₹7000
कॉरपोरेट डिस्काउंट ₹300

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Read More
{}{}