trendingNow11317115
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Honda ने चुपके से लॉन्च किया ये धांसू सस्ता स्कूटर, देखकर कहेंगे- इतना ब्यूटीफुल कर गया चुल!

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में देश में नया एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन लॉन्च किया है. नए 2022 Honda Activa 6G प्रीमियम एडिशन की कीमत 75,400 रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है. यह अब एक्टिवा के लाइन-अप में रेंज-टॉपिंग वेरिएंट है.

Honda ने चुपके से लॉन्च किया ये धांसू सस्ता स्कूटर, देखकर कहेंगे- इतना ब्यूटीफुल कर गया चुल!
Stop
Updated: Aug 24, 2022, 02:20 PM IST

Honda Activa 6G Premium Edition: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में देश में नया एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन लॉन्च किया है. नए 2022 Honda Activa 6G प्रीमियम एडिशन की कीमत 75,400 रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है. यह अब एक्टिवा के लाइन-अप में रेंज-टॉपिंग वेरिएंट है. नया एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन स्कूटर, स्टैंडर्ड एक्टिवा जैसा ही दिखता है. हालांकि, इसमें 3डी एक्टिवा प्रीमियम लोगो, गोल्डन गार्निश, ब्राउन सीट और इनर पैनल तथा गोल्डन अलॉय व्हील सहित कई कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट किए गए हैं. इसे तीन कलर स्कीम में पेश किया गया है, जो मैट संगरिया रेड मैटेलिक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक और पर्ल सायरन ब्लू है.

होंडा एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन: इंजन और गियरबॉक्स

नए Honda Activa 6G प्रीमियम एडिशन में वही 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो रेगुलर वेरिएंट में मिलता है. यह इंजन 8,000 RPM पर 7.68 bhp पावर और 5,500 RPM पर 8.84 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन सीवीटी के साथ आता है.

होंडा एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन: हार्डवेयर और फीचर्स

एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. ब्रेकिंग के लिए इसमें सीबीएस के साथ दोनों छोर पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं. यह स्टील व्हील्स के साथ आता है. इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

होंडा एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन: कीमत और मुकाबला

नए 2022 Honda Activa 6G Premium Edition की कीमत 75,400 रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है. यह स्टैंडर्ड एक्टिवा 6जी से 3,000 रुपये और डीलक्स वेरिएंट से 1,000 रुपये महंगा है. Honda की Activa 6G रेंज की कीमत वर्तमान में 72,400 रुपये से 75,400 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली तक जाती है. यह TVS Jupiter और Hero Maestro Edge जैसे स्कूटर्स को टक्कर देता है.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}