trendingNow11254820
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Hero Splendor+ और Hero Super Splendor में से कौन सी बाइक खरीदें? पैसे बचाने हैं तो फटाफट जानें

Hero Splendor+ Vs Hero Super Splendor: देश में हीरो की बाइक्स को पसंद करने वाले तमाम लोग हैं. लोगों का इसपर काफी भरोसा है. लेकिन, कभी-कभी लोग एक ही ब्रांड के दो प्रोडक्ट्स को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं. 

Splendor+ और Super Splendor में से कौन सी बाइक खरीदें? दो मिनट में यहां जानें!
Stop
Updated: Jul 12, 2022, 08:58 PM IST

Hero Splendor+ And Hero Super Splendor Comparison- Price, Specs & Features: देश में हीरो की बाइक्स को पसंद करने वाले तमाम लोग हैं. लोगों का इसपर काफी भरोसा है. लेकिन, कभी-कभी लोग एक ही ब्रांड के दो प्रोडक्ट्स को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप Hero Splendor+ और Hero Super Splendor को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज हम आपका कंफ्यूजन दूर करने वाले हैं. आज हम आपको इन दोनों बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपको यह समझने में आसानी हो जाए कि आपके लिए कौन सी बाइक ज्यादा सही है.

Hero Splendor+ के स्पेसिफिकेशन्स

Hero Splendor+ में 97.2 cc सीसी, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, ओएचसी इंजन मिलता है, जो 5.9kW@8000rpm मैक्सिमम पावर और 8.05nm@6000rpm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, वेट मल्टी प्लेट क्लच और 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसमें फ्रंट टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. इसमें 130 मिमी के फ्रंट ब्रेक ड्रम और 130 मिमी के रियर ब्रेक ड्रम मिलते हैं. फ्रंट में 80/100-18 M/C 47P (ट्यूबलेस) टायर और रियर में 80/100-18 M/C 54P (ट्यूबलेस) टायर मिलता है.

Hero Super Splendor के स्पेसिफिकेशन्स

Hero Super Splendor में 124.7 सीसी, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, ओएचसी इंजन मिलता है, जो 8kW@7500rpm मैक्सिमम पावर और 10.6nm@6000rpm पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन Splendor+ से बड़ा है और ज्यादा पावर जनरेट करता है. इसमें भी एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और वेट मल्टी प्लेट क्लच मिलता है लेकिन इसके अलावा 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है. 

इसमें भी फ्रंट टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. वेरिएंट के आधार पर 240 मिमी के फ्रंट ब्रेक डिस्क, 130 मिमी के फ्रंट ब्रेक ड्रम और 130 मिमी के रियर ब्रेक ड्रम मिलते हैं. फ्रंट में 80/100-18 (ट्यूबलेस) टायर और रियर में 90/90-18 (ट्यूबलेस) टायर मिलता है.

Hero Splendor+ और Hero Super Splendor की कीमत

Hero Splendor+ की कीमत करीब 70 हजार रुपये से शुरू होती है और लगभग 73 हजार रुपये तक जाती है. वहीं, Hero Super Splendor की कीमत करीब 77 हजार रुपये से शुरू होती है और लगभग 81 हजार रुपये तक जाती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}