trendingNow11801912
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Hero Splendor+ को सिर्फ 18 हजार के डाउन पेमेंट पर लाएं घर, इतनी सी जाएगी EMI, तुरंत निपट जाएगी

Hero Splendor Plus: देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor को बहुत से लोग खरीदना चाहते हैं. इसकी कीमत 74 हजार रुपये से शुरू होती है. ग्राहकों के लिए हम बताने वाले हैं कि कितने डाउन पेमेंट पर आपको कितनी EMI चुकानी होगी. 

Hero Splendor+ को सिर्फ 18 हजार के डाउन पेमेंट पर लाएं घर, इतनी सी जाएगी EMI, तुरंत निपट जाएगी
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jul 30, 2023, 06:09 AM IST

Hero Splendor Plus EMI Calculator: हीरो स्प्लेंडर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. यह कई मॉडल्स में आती है, जिसमें स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस XTEC और सुपर स्प्लेंडर XTEC शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा डिमांड Hero Spelendor+ की रहती है. इसकी कीमत करीब 74 हजार रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 75 हजार रुपये पहुंच जाती है. बहुत से लोग हैं जो इस बाइक को खरीदना तो चाहते हैं लेकिन बजट के चलते नहीं ले पा रहे. ऐसे ग्राहकों के लिए हम बताने वाले हैं कि कितने डाउन पेमेंट पर आपको कितनी EMI चुकानी होगी. 

सिर्फ 18 हजार में लाएं घर
अगर आप इसका टॉप वेरिएंट (SPLENDOR + I3S DRUM BRAKE BLACK & ACCENT) खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली में इसकी कीमत 75,811 रुपये है. यह ऑन रोड आपको 90 हजार रुपये का मिलेगा. अब हम मान लेते हैं कि आप इस वेरिएंट को 20 फीसदी डाउनपेमेंट (18 हजार रुपये) पर खरीदना चाहते हैं. यहां हम लोन अवधि 3 साल और बैंक की ब्याज दर 9.7 फीसदी मान रहे हैं. 

ऐसी स्थिति में आपको हर महीने सिर्फ 2,603 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. तीन साल के इस लोन में आपसे सिर्फ 12,697 रुपये अतिरिक्त लिए जाएंगे. आपको बता दें कि आप डाउन पेमेंट और लोन अवधि अपने मुताबिक चुन सकते हैं. 

हीरो स्प्लेंडर प्लस की खासियत
स्प्लेंडर प्लस में इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेगमेंट-फर्स्ट फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसमें डुअल ट्रिपमीटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर भी मिलता है. हेडलाइट में एलईडी डीआरएल की सुविधा है. 

इसमें 'आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम' मिलता है, जो ट्रैफिक में पांच सेकंड से अधिक समय तक निष्क्रिय रहने पर इंजन को बंद कर देता है. स्प्लेंडर में 97.2cc का एयर-कूल्ड इंजन है जो 8.02PS की अधिकतम पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसे चार-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Read More
{}{}