trendingNow11243405
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Tata Nexon, Harrier, Safari, Altroz, Tiago और Tigor पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, फटाफट लपक लो ऑफर

Discounts On Tata Cars: Tata Tiago पर 20 हजार रुपये तक का ऑफर है. हालांकि, इसके CNG वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है. 

Tata Nexon, Harrier, Safari, Altroz, Tiago और Tigor पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, खरीदने से पहले जरूर जान लें ऑफर
Stop
Updated: Jul 04, 2022, 11:34 AM IST

Offers On Tata Cars: जुलाई के इस महीने में Tata Motors अपने लगभग सभी यात्री वाहनों पर भारी छूट दे रही है. Tata Tiago, Tata Tigor, Tata Harrier, Tata Safari और Tata Nexon जैसे मॉडल पर आकर्षक लाभ ऑफर किए जा रहे हैं. इन ऑफर्स में एक्सचेंज डिस्काउंट और कंज्यूमर स्कीम के लाभ शामिल हैं. चलिए, इनके बारे में जानते हैं. शुरुआत Tata Tiago से करते हैं. Tata Tiago पर 20 हजार रुपये तक का ऑफर है. हालांकि, इसके XE, XM और XT वेरिएंट पर कुल 10 हजार रुपये के ही ऑफर्स हैं जबकि XZ और इससे ऊपर के वेरिएंट पर 20 हजार रुपये तक के ऑफर्स हैं. इसके CNG वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है. इसके अलावा, Tata Tigor के XE और XM वेरिएंट पर भी 10 हजार रुपये का ऑफर है जबकि XZ और इससे ऊपर के वेरिएंट पर 20 हजार रुपये का ऑफर है. इसके सीएनजी वेरिएंट पर भी कोई ऑफर नहीं है. 

Tata Harrier के सभी वेरिएंट पर 40 हजार रुपये तक का ऑफर मिल रहा है. यह ऑफर एक्सचेंज डिस्काउंट के रूप में है. बता दें कि ऑल न्यू-हैरियर अब एडवांस्ड 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी उपलब्ध है. टाटा हैरियर के अलावा टाटा सफारी पर भी 40 हजार रुपये तक का ऑफर ही मिल रहा है और यह भी एक्सचेंज डिस्काउंट के रूप में ही है. 

इसके अलावा, इन कारों पर कुछ अन्य डिस्काउंट ऑफर भी है, जिनमें TOI स्कीम, टॉप-10 कॉर्पोरेट स्कीम, टॉप-20 कॉर्पोरेट नेशनल स्कीम और कोविड फाइटर स्कीम शामिल हैं. हालांकि, यह डिस्काउंट ऑफर सभी के लिए नहीं हैं, जो भी इन लाभों के लिए पात्र होगा, उन्हें ही यह लाभ ऑफर किए जाएंगे. 

टाटा नेक्सन पर सिर्फ दो ऑफर मिल रहे हैं, जो टॉप-20 कॉर्पोरेट नेशनल स्कीम और कोविड फाइटर स्कीम के तहत हैं. इन दोनों स्कीम के तहत टाटा नेक्सन पर कुल 10 हजार रुपये तक के ऑफर्स हैं. हालांकि, पेट्रोल वेरिएंट के लिए सिर्फ 6 हजार रुपये के ही ऑफर्स हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}