trendingNow11746504
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Delhi सरकार का बड़ा फैसला, अब CNG से चलने वाली टैक्सी 15 साल रहेंगी वैलिड!

Delhi Taxi permit validity​: केजरीवाल सरकार ने सीएनजी और अन्य क्लीन फ्यूल पर चलने वाली टैक्सियों की परमिट वैलिडिटी 15 साल तक बढ़ा दी. इस फैसले के जरिए, दिल्ली-NCR के हजारों टैक्सी चालकों को राहत मिलेगी.

Delhi सरकार का बड़ा फैसला, अब CNG से चलने वाली टैक्सी 15 साल रहेंगी वैलिड!
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jun 20, 2023, 08:22 PM IST

Delhi CNG Taxi: दिल्ली सरकार ने राज्य में टैक्सी चालकों को बड़ी राहत दी है. केजरीवाल सरकार ने सीएनजी और अन्य क्लीन फ्यूल पर चलने वाली टैक्सियों की परमिट वैलिडिटी 15 साल तक बढ़ा दी. इस फैसले के जरिए, दिल्ली-NCR के हजारों टैक्सी चालकों को राहत मिलेगी. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट में बताया है कि दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में बताया, "दिल्ली में सभी टैक्सी जो CNG/Clean फ्यूल पर रजिस्टर हैं, उनका परमिट 15 साल तक वैलिड रहेगा, जो मोटर वाहन अधिनियम, 1988, CMVR 1989 and DMVR 1993 में निर्धारित अन्य सभी निर्धारित शर्तों को पूरा करता हो."

मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 74 के तहत जारी किए गए परमिटों की वैधता के संबंध में असमानता दूर करने की मांग को लेकर कई आवेदन मिले थे. कुछ यूनियनों और व्यक्तियों ने दिल्ली एनसीआर में चलने वाली टैक्सियों के परमिट के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. दिल्ली उच्च न्यायालय ने परिवहन विभाग को याचिकाकर्ता की शिकायतों पर विचार करने और आवश्यक आदेश पारित करने का निर्देश दिया था.

दिल्ली-एनसीआर में परिवहन विभाग ने पाया कि परमिट के तहत चलने वाली विभिन्न श्रेणियों की टैक्सियों की अवधि में असमानता है. सिटी टैक्सी योजना 2015 के तहत पंजीकृत टैक्सियों के परमिट की वैधता 8 वर्ष थी, जबकि अन्य श्रेणियों की टैक्सियों की वैधता 15 वर्ष थी. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस संबंध में बयान दिया है कि दिल्ली सरकार टैक्सी चालकों के साथ हमेशा सहयोग करती रही है. अब, टैक्सी चालकों को 15 वर्ष तक टैक्सी चलाने की सुविधा मिलेगी.

Read More
{}{}