trendingNow11336609
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Car Offers: ये कंपनी अपनी कारों पर दे रही 50000 रुपये तक के ऑफर्स! आखिरी तारीख से पहले उठाएं लाभ

Car Discount Offers: त्योहारी सीजन पर तमाम कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर ऑफर देती हैं. कार निर्माता कंपनियां भी ऐसा करती हैं. फिलहाल, रेनो (Renault) अपनी कारों पर ऑफर्स लेकर आई है.

Car Offers: ये कंपनी अपनी कारों पर दे रही है 50000 रुपये तक का ऑफर! आखिरी तारीख से पहले उठाएं लाभ
Stop
Updated: Sep 05, 2022, 12:39 PM IST

Current Discount Offers On Cars: त्योहारी सीजन पर तमाम कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर ऑफर देती हैं. कार निर्माता कंपनियां भी ऐसा करती हैं. फिलहाल, रेनो (Renault) अपनी कारों पर ऑफर्स लेकर आई है. रेनो ने अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स का ऐलान किया है. इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. कंपनी की ओर से 50 हजार रुपये तक के ऑफर्स पेश किए गए हैं. यह ऑफर्स सिर्फ सितंबर महीने के लिए ही हैं. चलिए, आपको इन ऑफर के बारे में बताते हैं.

रेनो क्विड

इस महीने रेनो की ओर से अपनी क्विड हैचबैक पर 35,000 रुपये के बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं. एंट्री-लेवल हैचबैक पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का (वेरिएंट के ऑफर पर) एक्सचेंज बेनिफिट दिया जा रहा है. बता दें कि यह कई वेरिएंट में बेची जाती है, जिसमें 800cc इंजन और 1.0-लीटर इंजन शामिल है. इसमें मैनुअल गियरबॉक्स और AMT विकल्प मिलते हैं.

रेनो ट्राइबर

रेनो ट्राइबर पर 50000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. इसमें 25,000 का एक्सचेंज डिस्काउंट, 15,000 का कैश डिस्काउंट और 5000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट शामिल है. हालांकि, इसके नए मॉडल पर 35,000 रुपये का ही ऑफर है. इसमें 10,000 का कैश डिस्काउंट और 25,000 का एक्सचेंज बेनिफिट है. बता दें कि रेनो ट्राइबर एक एमपीवी है. इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है.

रेनो काइगर

रेनो काइगर पर 10,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 10,000 का रूरल ऑफर और स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत आप 10,000 तक के एक्सचेंज बेनिफिट्स दिया जा रहा है. हालांकि, इस एसयूवी पर कोई कैश डिस्काउंट ऑफर नहीं किया जा रहा है. गौरतलब है कि रेनो किगेर एसयूवी में दो इंजन- 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड का विकल्प मिलता है. इसमें मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}