trendingNow11827397
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Creta की दुश्मन इस SUV ने मचाया तहलका! 1 महीने में 31716 बुकिंग मिलीं

Kia Seltos: किआ इंडिया ने जानकारी दी कि नई सेल्टोस को केवल एक महीने में 31,716 बुकिंग्स मिली हैं. इनमें से लगभग 55% बुकिंग एचटीएक्स ट्रिम्स से ऊपर की हैं, जो कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं.

Creta की दुश्मन इस SUV ने मचाया तहलका! 1 महीने में 31716 बुकिंग मिलीं, खरीदने को टूट पड़े ग्राहक
Stop
Lakshya Rana|Updated: Aug 16, 2023, 05:07 PM IST

Kia Seltos Bookings: किआ सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा सहित बाजार में मौजूद सभी कॉम्पैक्ट एसयूवी से रहता है. हाल ही में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया है, जिसकी अच्छी डिमांड आ रही है. किआ इंडिया ने जानकारी दी कि नई सेल्टोस को केवल एक महीने में 31,716 बुकिंग्स मिली हैं. इनमें से लगभग 55% बुकिंग एचटीएक्स ट्रिम्स से ऊपर की हैं, जो कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं. न्यू सेल्टोस को भारत में एक्सक्लूसिव प्यूटर ऑलिव (Pewter Olive) कलर में भी लॉन्च किया गया था, जिसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. कुल बुकिंग में लगभग 19% हिस्सा प्यूटर ऑलिव कलर वाले वेरिएंट्स का है. नई किआ सेल्टोस की प्री-बुकिंग 14 जुलाई 2023 को ओपन की गई थी.

न्यू सेल्टोस को मिली ग्राहकों की प्रतिक्रिया पर बोलते हुए किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा, “न्यू सेल्टोस 17-फीचर एडीएएस और सबसे पावरफुल इंजन (सेगमेंट में) से लैस है. हमें विश्वास है कि नई सेल्टोस नई सफलता की कहानी लिखेगी और आने वाले समय में इस सेगमेंट का उल्लेखनीय विस्तार करेगी.''

नई किआ सेल्टोस के बारे में

इसकी कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह तीन इंजन ऑप्शन: 1.5-लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.5-लीटर डीजल (116पीएस/250एनएम), और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (160पीएस/253एनएम) ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.

इसमें इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप (10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट), पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, हेडअप डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं. कार में ईएससी, टीपीएमएस, 360 डिग्री कैमरा, एडीएएस के 17 फीचर्स आदि बहुत कुछ मिलता है.

Read More
{}{}