trendingNow11544275
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Cheapest 7 Seater Cars: ये हैं 3 सबसे सस्ती 7-सीटर कारें, पहले वाली की कीमत सिर्फ 5.42 लाख रुपये

7-Seater Cars: अगर आपका परिवार बड़ा है और आप कोई नई कार खरीदना चाह रहे हैं तो आपके मन में 7-सीटर कार खरीदने का ख्याल जरूर आया होगा.

Cheapest 7 Seater Cars: ये हैं 3 सबसे सस्ती 7-सीटर कारें, पहले वाली की कीमत सिर्फ 5.42 लाख रुपये
Stop
Lakshya Rana|Updated: Jan 25, 2023, 07:39 PM IST

Affordable 7-Seater Cars: अगर आपका परिवार बड़ा है और आप कोई नई कार खरीदना चाह रहे हैं तो आपके मन में 7-सीटर कार खरीदने का ख्याल जरूर आया होगा. लेकिन, हो सकता है कि आपने इस ख्याल को इसलिए छोड़ दिया हो क्योंकि 7-सीटर कारें महंगी होती है. हालांकि, देश में कई सस्ती 7-सीटर कारें भी मौजूद हैं. ग्राहकों के पास सस्ती 7-सीटर कारों के कई ऑप्शन हैं. चलिए, इनके बारे में बताते हैं.

Maruti Suzuki Eeco
मारुति ईको 5-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके 5-सीटर वर्जन की कीमत 5.10 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. हालांकि, 7-सीटर वर्जन की कीमत 5.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. यह पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ आती है. सीएनजी पर यह 26KM तक का माइलेज दे सकती है.

Renault Triber
रेनो ट्राइबर की प्राइस रेंज 5.92 लाख रुपये से शुरू है. इसमें 1.0 लीटर, नैचुरली एस्पीरेटेड, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है. यह इंजन 72PS/96NM आउटपुट जनरेट करता है. इसमें 84 लीटर का बूट स्पेस, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोलस, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, 6-वे एडजस्टेड ड्राइवर सीट और प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Maruti Ertiga
लिस्ट में तीसरा नंबर मारुति अर्टिगा का है, इसकी प्राइस रेंज 8.41 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें भी पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल ऑप्शन मिलते हैं. इस एमपीवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला) मिलता है. इसका इंजन 103PS और 137Nm आउटपुट जनरेट करता है. सीएनजी पर इसका माइलेज करीब 26KM का है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}