trendingNow11362490
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Cars: कार खरीदने के लिए कम है बजट? चिंता छोड़िए और इन सस्ती गाड़ियों को देखिए

Second Hand Cars: Maruti Alto LXI कार गाजियाबाद में उपलब्ध है, जिसकी बिक्री के लिए 50 हजार रुपये की डिमांड की गई है. यह 2009 मॉडल की कार है और अभी तक 169204 KM चल चुकी है.

Cars: कार खरीदने के लिए कम है बजट? चिंता छोड़िए और इन सस्ती गाड़ियों को देखिए
Stop
Updated: Sep 22, 2022, 01:50 PM IST

Used Cars: त्योहारी सीजन आने वाला है. ऐसे में तमाम लोग नई गाड़ियां खरीदने की योजना बना रहे होंगे लेकिन इनमें से बहुत से ऐसे भी लोग ऐसे भी होंगे, जिनका बजट कम होगा. ऐसे लोगों के लिए हम कुछ पुरानी गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. हमने इन गाड़ियों को मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर 22 सितंबर 2022 को देखा है. यह सभी गाड़ियां 50 हजार रुपये से 60 हजार रुपये की कीमत में खरीदी जा सकती हैं.

Maruti Alto LXI कार गाजियाबाद में उपलब्ध है, जिसकी बिक्री के लिए 50 हजार रुपये की डिमांड की गई है. यह 2009 मॉडल की कार है और अभी तक 169204 KM चल चुकी है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह सेकेंड ओनर कार है. इसका रजिस्ट्रेशन भी गाजियाबाद का है.

Maruti Alto LXI कार कन्नूर में उपलब्ध है, जिसकी बिक्री के लिए 55 हजार रुपये की डिमांड की गई है. यह 2008 मॉडल की कार है और अभी तक 77656 KM चल चुकी है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह सेकेंड ओनर कार है. इसका रजिस्ट्रेशन भी कन्नूर का है.

Maruti 800 STD कार उदयपुर में उपलब्ध है. इसके लिए भी 55 हजार रुपये की डिमांड की गई है. यह 2008 मॉडल की कार है और अभी तक 125366 KM चल चुकी है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह फिफ्थ ओनर कार है. इसका रजिस्ट्रेशन भी उदयपुर का है.

Maruti Alto LXI कार रुद्रपुर में उपलब्ध है, जिसकी बिक्री के लिए 55 हजार रुपये की डिमांड की गई है. यह 2008 मॉडल की कार है और अभी तक 56444 KM चल चुकी है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसका रजिस्ट्रेशन भी रुद्रपुर का है.

Maruti Alto STD कार शिमला में उपलब्ध है. इसके लिए भी 60 हजार रुपये की डिमांड की गई है. यह 2007 मॉडल की कार है और अभी तक 142828 KM चल चुकी है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह फोर्थ ओनर कार है. इसका रजिस्ट्रेशन भी शिमला का है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}