trendingNow11787810
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Car Tips: बारिश में आग का गोला बन जाएगी कार! बचना है तो हर हाल में रखें इन बातों का ख्याल

Car Care Tips: शॉर्ट सर्किट से कार को गंभीर नुकसान हो सकता है. इससे इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है, यहां तक कि इससे कार में आग भी लग सकती है. 

Car Tips: बारिश में आग का गोला बन जाएगी कार! बचना है तो हर हाल में रखें इन बातों का ख्याल
Stop
Lakshya Rana|Updated: Jul 20, 2023, 12:27 PM IST

Electrical Short Circuit In Car: शॉर्ट सर्किट से कार को गंभीर नुकसान हो सकता है. इससे इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है, यहां तक कि इससे कार में आग भी लग सकती है. इसीलिए, शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए आपको जरूरी उपायों के बारे में पता होना चाहिए. बारिश के कारण होने वाली नमी भी शॉर्ट सर्किट का कारण हो सकती है. अगर आपको लगता है कि आपकी कार में शॉर्ट सर्किट हो रहा है, तो तुरंत मैकेनिक को दिखाएं. चलिए, शॉर्ट सर्किट होने के कुछ कारणों और इससे बचने के कुछ उपायों के बारे में बताते हैं. 

शॉर्ट सर्किट के कुछ कारण
खराब वायरिंग

कार की वायरिंग में खराबी से शॉर्ट सर्किट हो सकता है. यह खराबी किसी भी चीज से हो सकती है, जैसे कि टूटी हुई तार, खुला कनेक्शन या खराब कनेक्टर.

नमी
नमी आपकी कार की वायरिंग को खराब कर सकती है. यह शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकती है. अगर नमी तारों तक पहुंचती है तो यह शॉर्ट सर्किट कर सकती है. दरअसल, 

गलत फिटिंग
कार में गलत फिटिंग भी शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकती है. यह तब हो सकता है जब कोई तार किसी ऐसी जगह पर लगा दिया जाए, जहां उसे नहीं लगना चाहिए था.

क्षतिग्रस्त इलेक्ट्रॉनिक्स
कार में क्षतिग्रस्त इलेक्ट्रॉनिक्स भी शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकते हैं. यह तब हो सकता है जब कार की कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस टूट जाए या पानी से भीग जाए.

शॉर्ट सर्किट से बचने के उपाय
-- कार की वायरिंग की नियमित जांच कराते रहें. अगर आपको कोई खराबी दिखती है, तो तुरंत उसे ठीक करवाएं.
-- कार को नमी से बचाएं. अगर कार बारिश में पार्क थी या फिर उसे घुलवाया है तो ड्राइव करने से पहले अच्छी तरह से सूखने दें.
-- कार में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लगवाने से पहले सुनिश्चित करें कि वह डिवाइस आपकी कार के हिसाब से सही हो.
-- कोशिश यही करें कि कार के वायरिंग को हमेशा ऑथेराइज्ड सर्विस सेंटर पर ही चेक और सही कराएं.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Read More
{}{}