trendingNow11722362
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Car Sales: इन दो कंपनियों की 'छप्पर फाड़' कमाई! मई महीने में जमकर बिकी गाड़ियां, यहां देखें टॉप 10 लिस्ट

Car Sales May 2023: देश में एसयूवी कारों डिमांड बढ़ने के साथ ही कार कंपनियों की बिक्री भी तेजी से बढ़ रही है. मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई और टाटा मोटर्स समेत अधिकतर कार कंपनियों ने मई महीने में शानदार ग्रोथ दर्ज की है. 

Car Sales: इन दो कंपनियों की 'छप्पर फाड़' कमाई! मई महीने में जमकर बिकी गाड़ियां, यहां देखें टॉप 10 लिस्ट
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jun 03, 2023, 08:18 AM IST

Top Selling Car Brands: एसयूवी गाड़ियों की मजबूत मांग के साथ देश की प्रमुख वाहन कंपनियों- मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के यात्री वाहनों की बिक्री की रफ्तार मई में तेज रही. प्रमुख वाहन कंपनियों के जारी मई महीने के थोक बिक्री आंकड़े से यह पता चला. टाटा मोटर्स, किआ और एमजी मोटर जैसे अन्य वाहन निर्माताओं की थोक बिक्री में भी इस महीने वृद्धि हुई. 

1. Maruti Suzuki:
देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा कि मई में उसकी घरेलू यात्री वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,43,708 यूनिट हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 1,24,474 वाहन बेचे थे. हालांकि इस अवधि में मारुति की छोटी कारों- आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 30 प्रतिशत घटकर 12,236 यूनिट रह गई लेकिन स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 71,419 यूनिट हो गई. जो मई 2022 में 67,947 यूनिट थी. मारुति सुजुकी ने अप्रैल में ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहन खंड में सालाना आधार पर 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और उसने 46,243 वाहन बेचे. कंपनी ने मई, 2022 में इस खंड में 28,051 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी ने बताया कि मई में मध्यम आकार की सेडान सियाज की 992 यूनिट बेची गईं, जबकि पिछले वर्ष इस महीने में 586 यूनिट बिकी थीं. 

2. Hyundai:
वहीं हुंडई मोटर इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 14.91 प्रतिशत बढ़कर 48,601 यूनिट हो गई जो साल भर पहले 42,293 यूनिट थी. हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘हाल में पेश की गई नई वरना कार को लेकर ग्राहकों से बढ़िया रुझान देखने को मिला है. उसकी एसयूवी क्रेटा और वेन्यू के कारण उसकी बिक्री वृद्धि मई में दहाई अंक में रही.’’ 

3. Tata Motors:
टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की थोक बिक्री घरेलू बाजार में छह प्रतिशत बढ़कर 45,878 यूनिट रही जबकि अप्रैल, 2022 में उसने 43,341 वाहनों की आपूर्ति की थी. यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों (अंतरराष्ट्रीय व्यापार समेत) की बिक्री मई में 66 प्रतिशत बढ़कर 5,805 यूनिट रही, जो पिछले वर्ष मई में 3,505 यूनिट रही थी. 

4. Mahindra: 
महिंद्रा एंड महिंद्रा की मई में कुल यात्री वाहन बिक्री 26,904 यूनिट रही. कंपनी के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़कर 32,883 यूनिट रही, जबकि मई, 2022 में यह 26,632 यूनिट थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन खंड) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘हमने एसयूवी खंड में मजबूत मांग के साथ वृद्धि का रुख बरकरार रखा है.’’ किआ इंडिया ने बीते महीने आपूर्ति में तीन प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 24,770 वाहनों की थोक बिक्री की. कंपनी ने देखभाल संबंधी कार्यों के कारण 15-20 मई तक संयंत्र में काम बंद रखा था. कंपनी ने मई, 2022 में डीलरों को 24,079 वाहन भेजे थे. 

5. Toyota:
दूसरी तरफ, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल बिक्री मई में दोगुनी होकर 20,410 यूनिट पर पहुंच गई है. यह कंपनी का सबसे ऊंचा मासिक बिक्री आंकड़ा है. कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 10,216 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बाजार में थोक बिक्री 19,379 यूनिट रही. उसने मई में अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 1,031 इकाइयों का निर्यात भी किया. 

6. MG Motors:
एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री मई में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,006 यूनिट हो गई. कंपनी ने मई, 2022 में 4,008 वाहन बेचे थे. वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने बताया कि मई में कुल बिक्री एक प्रतिशत घटकर 13,134 यूनिट रही. कंपनी ने मई, 2022 में 13,273 यूनिट बेची थीं. कंपनी की घरेलू बिक्री एक प्रतिशत गिरावट के साथ 12,378 यूनिट रही, जबकि पिछले वर्ष मई में कंपनी ने 12,458 यूनिट बेची थीं. कंपनी ने इस वर्ष मई में 7.23 प्रतिशत गिरावट के साथ 756 वाहन निर्यात किए जबकि पिछले वर्ष समान महीने में यह संख्या 815 थी.

Read More
{}{}