trendingNow11805857
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Mahindra की इन दो SUV पर टूट पड़े लोग, बिक्री का बना रिकॉर्ड, Tata की सेल घटी

Car Sales in July 2023: महिंद्रा ने जुलाई महीने में हुई कार बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी का दावा है कि बीते महीने उनकी एसयूवी कारों को जमकर खरीदा गया है. कंपनी की स्कॉर्पियो और XUV700 एसयूवी ने बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है.

Mahindra की इन दो SUV पर टूट पड़े लोग, बिक्री का बना रिकॉर्ड, Tata की सेल घटी
Stop
Vishal Kumar|Updated: Aug 01, 2023, 07:48 PM IST

Mahindra Sales in July: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने जुलाई महीने में हुई कार बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी का दावा है कि बीते महीने उनकी एसयूवी कारों को जमकर खरीदा गया है. कंपनी की स्कॉर्पियो और XUV700 एसयूवी ने बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है. महिंद्रा की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में 29 प्रतिशत बढ़कर 36,205 यूनिट्स रही. कंपनी ने जुलाई, 2022 में घरेलू बाजार में 28,053 यात्री वाहनों की बिक्री की थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शेयर बाजार को बताया कि वाहनों का निर्यात नौ प्रतिशत गिरावट के साथ जुलाई में 2,540 यूनिट्स रह गया, जो जुलाई, 2022 में 2,798 यूनिट्स था.

महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, “यह हमारे लिए रिकॉर्ड तोड़ महीना रहा है. हम एक महीने में 36,205 एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री दर्ज करके उत्साहित हैं. 20 महीने के रिकॉर्ड समय में एक्सयूवी700 खरीदारों की संख्या एक लाख हो गई. साथ ही जुलाई में स्कॉर्पियो ब्रांड पेश किये जाने के बाद से एक महीने में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है.”

टाटा मोटर्स की बिक्री 1% घटी
टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर एक प्रतिशत घटकर 80,633 यूनिट्स रही. कंपनी ने जुलाई, 2022 में 81,790 वाहन बेचे थे. टाटा मोटर्स ने मंगलवार को बयान में कहा, “कंपनी की घरेलू बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर मामूली गिरावट के साथ 78,844 यूनिट्स रही. जुलाई, 2022 में यह 78,978 यूनिट्स थी.”

कंपनी के कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत घटकर 32,944 यूनिट्स रह गई. यह जुलाई, 2022 में 34,154 यूनिट्स थी. टाटा मोटर्स ने बताया कि घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 47,628 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल समान महीने में 47,505 यूनिट्स थी.

Read More
{}{}