trendingNow11762219
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Tata-Hyundai देखती रह गई, इस कंपनी ने बेच डाली ताबड़तोड़ सबसे ज्यादा कारें, लाखों ने खरीदी

Car Sales in June 2023: जून महीने में हुई कार बिक्री के आंकड़े सामने आ गए हैं. इस बार भी मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बन गई है. मारुति सुजुकी की बिक्री में जून 2023 में 2 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

Tata-Hyundai देखती रह गई, इस कंपनी ने बेच डाली ताबड़तोड़ सबसे ज्यादा कारें, लाखों ने खरीदी
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jul 02, 2023, 06:28 AM IST

Maruti Suzuki Car Sales: जून महीने में हुई कार बिक्री के आंकड़े सामने आ गए हैं. इस बार भी मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बन गई है. मारुति सुजुकी की बिक्री में जून 2023 में 2 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज हुई है. मारुति के बाद पैसेंजर व्हीकल की घरेलू बिक्री में हुंडई दूसरे पायदान और टाटा मोटर्स तीसरे पायदान पर है. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 1,59,418 यूनिट्स हो गई है. कंपनी ने शनिवार को बयान में यह जानकारी दी.

कंपनी ने जून, 2022 में 1,55,857 यूनिट्स थोक बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 1,33,027 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,22,685 यूनिट्स थी. ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री पिछले साल जून में 14,442 यूनिट्स से मामूली गिरावट के साथ 14,054 यूनिट्स रह गई. इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर वाले कॉम्पेक्ट खंड में बिक्री जून 2022 के 77,746 यूनिट्स से 17 प्रतिशत गिरावट के साथ 64,471 यूनिट्स रह गई. 

मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री पिछले साल जून के 1,507 यूनिट्स से बढ़कर 1,744 यूनिट्स हो गई. ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री जून, 2022 के 18,860 यूनिट्स से बढ़कर जून, 2023 में 43,404 यूनिट्स हो गई. कंपनी ने बताया कि उसका निर्यात घटकर जून में 19,770 यूनिट्स रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 23,833 यूनिट्स था.

टाटा और हुंडई की बिक्री
टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि उसकी घरेलू यात्री वाहन बिक्री पांच प्रतिशत वृद्धि के साथ (इलेक्ट्रॉनिक वाहन समेत) 47,235 यूनिट्स रही है. जबकि हुंडई ने कहा, “घरेलू बिक्री मई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत वृद्धि के साथ 50,001 यूनिट्स हुई थी, जो मई, 2022 में 49,001 यूनिट्स थी.”

Read More
{}{}