trendingNow11699259
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Honda City वाला मजा देगी ये सस्ती सेडान! 4.5 लाख रुपये कम में मिलेंगे धांसू फीचर्स

Honda Amaze: जो लोग होंडा सिटी जैसे कंफर्ट, ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भरोसे वाली सस्ती सेडान खरीदना चाहते हैं उनके लिए होंडा अमेज एक ऑप्शन हो सकती है.

Honda City वाला मजा देगी ये सस्ती सेडान! 4.5 लाख रुपये कम में मिलेंगे धांसू फीचर्स
Stop
Lakshya Rana|Updated: May 17, 2023, 11:24 AM IST

Honda Amaze Price & Features: होंडा सिटी लंबे समय से इंडियन कार मार्केट में है और काफी अच्छा प्रोडक्ट है. लेकिन, होंडा ने फोर्थ जनरेशन सिटी को बंद कर दिया है. अभी फिफ्थ जनरेशन सिटी बिक रही है, जिसकी कीमत करीब 11.5 लाख रुपये से शुरू है. यह बहुत से लोगों को ज्यादा लग सकती है. ऐसे में जो लोग होंडा सिटी जैसे कंफर्ट, ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भरोसे वाली सस्ती सेडान खरीदना चाहते हैं उनके लिए होंडा अमेज एक ऑप्शन हो सकती है. हालांकि, होंडा सिटी के मुकाबले होंडा अमेज एक स्टेप नीचे का प्रोडक्ट है, कम लग्जरियस है, कम फीचर लोडेड है और कम एफिशिएंट है. इसीलिए, यह सिटी से सस्ती भी है. अमेज एक एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट सेडन है.

कीमत और वेरिएंट
होंडा अमेज की कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत भी होंडा सिटी के बेस वेरिएंट की कीमत (11.5 लाख रुपये) से कम है. दोनों के बेस वेरिएंट की कीमत को देखें तो करीब 4.5 लाख रुपये का अंतर है. अमेज तीन वेरिएंट ई, एस और वीएक्स में आती है. यह 5-सीटर सेडान कार है.

इंजन स्पेसिफिकेशन 
अमेज में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो 90पीएस पावर/110 एनएम आउटपुट देता है. इसमें पहले 1.5-लीटर डीजल इंजन भी आता था लेकिन उसे फिलहाल कंपनी ने बंद कर दिया है. अमेज में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स/सीवीटी का ऑप्शन मिलता है. इसमें सीवीटी के साथ पैडल शिफ्टर्स का ऑप्शन भी आता है. यह 18.6KM तक का माइलेज देने में सक्षम है.

फीचर्स
अमेज के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स (केवल सीवीटी), ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स और 15-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स

Read More
{}{}