trendingNow11902077
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

BMW ने भारत में लॉन्च की 33 लाख रुपये की ये बाइक, दिए ये फीचर्स

BMW M 1000 R: BMW Motorrad ने भारत में M 1000 R को 33 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. इसे दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और कॉम्पिटिशन में पेश किया गया है.

BMW M 1000 R
Stop
Lakshya Rana|Updated: Oct 05, 2023, 07:52 PM IST

BMW M 1000 R Launch: BMW Motorrad ने भारत में M 1000 R को 33 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. इसे दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और कॉम्पिटिशन में पेश किया गया है. इसके कॉम्पिटिशन वेरिएंट की कीमत 38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध इस मोटरसाइकिल को सभी बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया अधिकृत डीलरशिप पर उपलब्ध कराया जाएगी, इसके प्री-ऑर्डर भी शुरू हो गए हैं. इसकी डिलीवरी जनवरी 2024 में शुरू होगी.

इंजन

एम 1000 आर को पावर देने के लिए 999 सीसी, वॉटर-कूल्ड इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन है, जो 14,500 आरपीएम पर 209 बीएचपी और 11,000 आरपीएम पर 113 एनएम जनरेट करता है. प्रदर्शन की बात करें तो एम 1000 आर सिर्फ 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 280 किमी प्रति घंटा है. इसमें पांच राइड मोड- रेन, रोड, डायनामिक, रेस और रेस प्रो1-3 हैं.

हार्डवेयर

हार्डवेयर की बात करें तो इस फ्लैगशिप नेकेड स्ट्रीटफाइटर को आगे और पीछे, दोनों ओर पूरी तरह से एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलती है, जिसमें 45 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनोशॉक शामिल है. ब्रेकिंग के लिए आगे 320 मिमी ट्विन डिस्क ब्रेक और पीछे 220 मिमी डिस्क ब्रेक है. इसमें डुअलर चैनल एबीएस है.

फीचर्स

नई एम 1000 आर में 6.5 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले है, जिसमें एम लोगो के साथ स्टार्ट-अप एनीमेशन, एम जीपीएस डेटा लॉगर और एम जीपीएस लैप ट्रिगर के लिए ओबीडी इंटरफेस है. इसमें ऑल-एलईडी इल्यूमिनेशन, रियर यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, एडाप्टिव टर्निंग लाइट, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल और हीटेड ग्रिप जैसे फीचर्स हैं.

Read More
{}{}