trendingNow11433080
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Scooter के इन 3 फायदों को जान लिया तो भूल जाएंगे बाइक चलाना, स्कूटर का ही करेंगे इस्तेमाल

Bike vs Scooter: जब आप एक टू-व्हीलर खरीदने जाते हैं, तो बहुत से लोगों को यह कन्फ्यूजन रहता है कि वह बाइक खरीदें या स्कूटर. इन दोनों ही वाहनों के अपने फायदे और नुकसान होते हैं. यहां हम आपको स्कूटर खरीदने के ऐसे 3 फायदे गिनाएंगे कि आप बाइक छोड़कर आज से ही स्कूटर चालाना शुरू कर देंगे.   

Scooter के इन 3 फायदों को जान लिया तो भूल जाएंगे बाइक चलाना, स्कूटर का ही करेंगे इस्तेमाल
Stop
Updated: Nov 09, 2022, 03:48 PM IST

Benefits of Having a Scooter: देश में कारों से ज्यादा इस्तेमाल दोपहिया वाहनों का होता है. लोग बड़ी संख्या में बाइक्स और स्कूटर खरीदते हैं. जिन लोगों के पास कार है, वह भी ट्रैफिक से बचने के लिए दोपहिया वाहन पर चलना चाहते हैं. हालांकि, जब आप एक टू-व्हीलर खरीदने जाते हैं, तो बहुत से लोगों को यह कन्फ्यूजन रहता है कि वह बाइक खरीदें या स्कूटर. इन दोनों ही वाहनों के अपने फायदे और नुकसान होते हैं. किसी भी वाहन को खरीदने से पहले आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए. यहां हम आपको स्कूटर खरीदने के ऐसे 3 फायदे गिनाएंगे कि आप बाइक छोड़कर आज से ही स्कूटर चालाना शुरू कर देंगे. 

1. स्टोरेज
एक स्कूटर का सबसे बड़ा फायदा इसकी स्टोरेज क्षमता होती है. स्कूटर की सीट के नीचे आपको सामान रखने की जगह मिलती है. यहां आप अपने हेलमेट से लेकर, जैकेट या कोई अन्य सामान भी रख सकते हैं. इसके अलावा फुट रेस्ट पर भी अच्छा-खासा सामान रखकर ट्रैवल कर सकते हैं. 

2. गियर नहीं बदलने
एक बाइक के मुकाबले स्कूटर में दूसरा सबसे बड़ा फायदा है कि आपको गियर बदलने की झंझट नहीं होती. इन दिनों लगभग सभी स्कूटर्स ऑटोमैटिक होते हैं. आपको बस रेस और ब्रेक का इस्तेमाल करना है. 

3. आरामदायक सफर
ऑटोमैटिक गियर के अलावा स्कूटर में आपको आरामदायक सफर भी मिलता है. इसकी सीट बाइक्स के मुकाबले चौड़ी होती हैं. साथ ही आप आराम से पांव रखकर स्कूटर पर बैठ पाते हैं. यही वजह है कि महिलाओं के लिए स्कूटर को ज्यादा आसान सवारी समझा जाता है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}