trendingNow12365344
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

8 Seater Bugdet Car: ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती 8 सीटर कारें, बड़ी से बड़ी फैमली मजे से हो जाएगी इनमें फिट

फैमिली कार खरीदना चाहते हैं तो ये पांच सबसे बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं. जिसमें 8 लोग आसानी से बैठकर कहीं सफर कर सकते हैं.  

8 Seater Bugdet Car: ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती 8 सीटर कारें, बड़ी से बड़ी फैमली मजे से हो जाएगी इनमें फिट
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 02, 2024, 07:00 PM IST

8 Seater Family Budget Car:  क्या आप एक ऐसे वाहन की तलाश में हैं जो आपके पूरे परिवार को आराम से ले जा सके और साथ ही आपकी जेब पर भी ज्यादा बोझ न डाले? तो आप सही जगह पर हैं. आज हम आपको भारत में उपलब्ध टॉप 5 बजट फ्रेंडली 8 सीटर कारों के बारे में बताने जा रहे हैं.

महिंद्रा मराज़ो
महिंद्रा मराज़ो इस सेगमेंट में सबसे बेस्ट विकल्प है. इसमें आपको एक स्पेशियस केबिन, बीच वाली पंक्ति में कैप्टन सीट्स और अच्छी माइलेज मिलेगी. अगर आप एक बजट वाले परिवार हैं तो यह कार आपके लिए परफेक्ट हो सकती है.

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
मराज़ो से थोड़ी महंगी, लेकिन बेहतर बिल्ड क्वालिटी और विश्वसनीयता के साथ आती है इनोवा क्रिस्टा. इसमें आपको एक आरामदायक सवारी, स्पेशियस इंटीरियर और अच्छा रीसेल वैल्यू मिलेगा. अगर आप कम्फर्ट और ड्यूरेबिलिटी चाहते हैं तो यह कार आपके लिए हो सकती है.

किआ कार्निवल
यह एक प्रीमियम ऑप्शन है जिसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. लेकिन इसके लक्ज़रियस इंटीरियर्स, एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन इसे एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं. अगर आप एक प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं तो कार्निवल आपके लिए हो सकती है.

एमजी हेक्टर प्लस
फीचर्स के मामले में अच्छा बैलेंस देने वाली एमजी हेक्टर प्लस की कीमत भी काफी कॉम्पिटिटिव है. इसमें स्टाइलिश डिजाइन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और स्पेशियस केबिन मिलता है. अगर आप एक मॉडर्न और फीचर लोडेड कार चाहते हैं तो यह आपके लिए हो सकती है.

टाटा सफारी
रफ एंड टफ लुक वाली टाटा सफारी भी एक बजट फ्रेंडली ऑप्शन है. इसमें आपको स्पेशियस थर्ड रो, अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस और कई फीचर्स मिलेंगे. अगर आप एडवेंचर लवर हैं या अक्सर खराब रास्तों पर जाते हैं तो सफारी आपके लिए हो सकती है.

इन कारों में से कौन सी आपके लिए सही है, यह आपकी फैमिली की जरूरतों और बजट पर निर्भर करता है. इसलिए, खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव जरूर लें.

Read More
{}{}