trendingNow12046410
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

सड़क पर शेर की तरह दहाड़ती हैं 8 लाख से सस्ती ये SUVs, देखते ही हो जाएंगे इनके दीवाने

Budget Range SUV: नए साल पर आपको अगर बजट में एक आकर्षक डिजाइन वाली एसयूवी घर लानी है तो ये ऑप्शंस आपके लिए दमदार साबित हो सकते हैं.

सड़क पर शेर की तरह दहाड़ती हैं 8 लाख से सस्ती ये SUVs, देखते ही हो जाएंगे इनके दीवाने
Stop
Vineet Singh|Updated: Jan 06, 2024, 12:04 PM IST

SUVs Under 8 Lakh:  अगर नए साल पर आप एक SUV खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट 8 लाख रुपये से कम है तो अब आपके पास अच्छे ऑप्शंस मौजूद हैं. दरअसल आप सब-कॉम्पैक्ट और क्रॉसओवर SUVs खरीद सकते हैं जो दिखती तो एसयूवी जैसी हैं लेकिन इनकी कीमत किसी एंट्री लेवल हैचबैक जितनी ही रहती है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ऑप्शंस लेकर आए हैं जो आपको भी पसंद आ सकते हैं. 

Nissan Magnite: निसान की मैग्नाइट एक कॉम्पैक्ट SUV है जो अपने दमदार इंजन, आकर्षक डिजाइन और आधुनिक फीचर्स के लिए जानी जाती है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है. मैग्नाइट में 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल जाता है. पेट्रोल इंजन 71 bhp की पावर और 96 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है. जबकि टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का अधिकतम टॉर्क आउटपुट 152 एनएम और पावर आउटपुट लगभग 99 हॉर्स पावर है.

Renault Kiger: रेनॉ काइगर एक कॉम्पैक्ट SUV है जो अपने आकर्षक डिजाइन, शक्तिशाली इंजन और आधुनिक सुविधाओं के लिए जानी जाती है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है. Renault Kiger दो इंजन विकल्पों के साथ आती है. एक 1.0L टर्बो पेट्रोल और एक 1.0L एनर्जी पेट्रोल इंजन है. ट्रांसमिशन विकल्पों में पांच-स्पीड एएमटी और एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी यूनिट शामिल हैं. यह एसयूवी 20.62 kmpl की फ्यूल इकॉनमी का दावा करती है.

Tata Punch: टाटा मोटर्स की पंच एक तगड़ी कॉम्पैक्ट SUV है अपनी दमदार बिल्ड क्वॉलिटी और जोरदार फीचर्स की वजह से मार्केट में अलग से अपनी जगह  बना चुकी है. इसे एक आकर्षक डिजाइन और शक्तिशाली इंजन दिया गया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क) है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है. इसके सीएनजी वेरिएंट भी आते हैं.  सीएनजी पर इंजन 77 पीएस और 97 एनएम आउटपुट देता है. यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं. कार में 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स और वाइपर मिलते हैं. इसमें क्रूज कंट्रोल भी है. 

Read More
{}{}