trendingNow11692871
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Best Selling SUV: इस सस्ती SUV ने तोड़ा Creta-Brezza का घमंड, बस 7.8 लाख कीमत, सबसे ज्यादा बिकी

Best Selling SUV: सस्ती एसयूवी के सेगमेंट में कई सारे मॉडल्स मौजूद है, लेकिन एक बार फिर टाटा की एसयूवी ने बाकी सभी कंपनियों को पछाड़ दिया. आइए देखते हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों की लिस्ट.  

Best Selling SUV: इस सस्ती SUV ने तोड़ा Creta-Brezza का घमंड, बस 7.8 लाख कीमत, सबसे ज्यादा बिकी
Stop
Vishal Kumar|Updated: May 13, 2023, 06:22 AM IST

Car Sales in April 2023: भारत में किसी भी कार खरीदार के लिए सस्ते में एसयूवी कार मिलना बेहतरीन बात है. यही वजह है कि 10 लाख रुपए की रेंज वाली सब-कॉन्पैक्ट एसयूवी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. इस सेगमेंट में कई सारे मॉडल्स मौजूद है लेकिन एक बार फिर टाटा की सस्ती एसयूवी ने बाकी सभी कंपनियों को पछाड़ दिया. आइए देखते हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों (Best selling SUV) की लिस्ट.

मार्च महीने में दूसरे पायदान पर रहने वाली टाटा नेक्सन ने एक बार फिर बाजी पलटते हुए पहला पायदान हासिल कर लिया है. अप्रैल महीने में 15,002 यूनिट्स की बिक्री के साथ यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई. 1 साल पहले यानी कि अप्रैल 2022 में इसकी 13,671 कारों की बिक्री हुई थी, जिस लिहाज से Nexon ने 11 फ़ीसदी से ज्यादा की उछाल हासिल की है.

नंबर 2 पर हुंडई क्रेटा रही, जिसकी बिक्री अप्रैल 2023 में 12.13 प्रतिशत बढ़कर 14,186 यूनिट्स हो गई, जो अप्रैल 2022 में बेची गई 12,651 यूनिट्स से अधिक थी. इसी तरह अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा तीसरे पायदान पर रही है. इसकी बिक्री 0.61 प्रतिशत बढ़कर 11,836 यूनिट्स हो गई, जो अप्रैल 2022 में 11,764 यूनिट्स थी.

Tata Nexon की कीमत और फीचर्स
इसकी कीमत अब 7.80 लाख रुपये से 14.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. Nexon मुख्य रूप से 8 ट्रिम: XE, XM, XM (S), XM+ (S), XZ+, XZ+ (HS), XZ+ (L) and XZ+ (P) में आती है. टाटा नेक्सन में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल और 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है इसमें सिक्स स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन है. 

 माइलेज के आंकड़े 
 नेक्सॉन पेट्रोल एमटी: 17.33 किमी/लीटर
 नेक्सन पेट्रोल एएमटी: 17.05 किमी/लीटर
 नेक्सॉन डीजल एमटी: 23.22 किमी/लीटर
 नेक्सन डीजल एएमटी: 24.07 किमी प्रति लीटर

 

Read More
{}{}