trendingNow11670971
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

इस SUV के आगे Creta-Nexon के छूटे पसीने, सबको पछाड़ा; अब इसे ही खरीद रहे लोग

Top Selling SUV: बीते मार्च महीने में मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही. इसने टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा जैसी पॉपुलर SUV को मात दे दी और टॉप सेलिंग एसयूवी बनी रही. इससे पहले फरवरी में भी ब्रेजा ही सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी.

इस SUV के आगे Creta-Nexon के छूटे पसीने, सबको पछाड़ा; अब इसे ही खरीद रहे लोग
Stop
Lakshya Rana|Updated: Apr 27, 2023, 07:31 PM IST

Best Selling SUV: बीते मार्च महीने में मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही. इसने टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा जैसी पॉपुलर SUV को मात दे दी और टॉप सेलिंग एसयूवी बनी रही. इससे पहले फरवरी में भी ब्रेजा ही सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी. यानी, लगातार दो महीनों से ब्रेज़ा टॉप सेलिंग SUV है. मार्च में 2023 में ब्रेजा की 16,227 यूनिट्स बिकी हैं जबकि इससे पहले महीने (फरवरी 2023) में इसकी 15,787 यूनिट्स बिकी थीं. बता दें कि ब्रेजा की कीमत 8.27 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.13 लाख रुपये तक जाती है. यह कीमतें एक्स शोरूम, दिल्ली हैं.

सबसे ज्यादा बिकी अन्य एसयूवी
बिक्री के मामले में ब्रेजा के बाद दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन, तीसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा, चौथे नंबर पर टाटा पंच और पांचवें पर मारुति ग्रैंड विटारा रही है. लिस्ट में दूसरे पायदान पर रही टाटा नेक्सन की मार्च 2023 में कुल 14,769 यूनिट्स बिकी हैं जबकि फरवरी (2023) में इसकी 14,518 यूनिट्स बिकी थीं. वहीं, तीसरे नंबर पर रही हुंडई क्रेटा की मार्च 2023 में कुल 14,026 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि इससे पहले महीने (फरवरी 2023) में इसकी कुल 12,866 यूनिट्स बिक्री थीं.

एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में माइक्रो एसयूवी टाटा पंच चौथे पायदान पर रही, मार्च 2023 में इसकी कुल 10,894 यूनिट्स बिकी जबकि फरवरी 2023 में कुल 9,592 यूनिट्स बिकी थीं. इसके बाद पांचवें नंबर पर फिर मारुति सुजुकी की गाड़ी रही. मार्च 2023 में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कुल 10,045 यूनिट्स बिकी हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}